अलीगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते दो मुन्ना भाई पकड़े गये हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी…
Aligarh news : पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
Feb 18, 2024 13:50
Feb 18, 2024 13:50
- कूटरचित दस्तावेज के आधार पर दी गई परीक्षा
- फर्जी आधार कार्ड,एडमिट कार्ड व ओएमआर सीट बरामद
कूटरचित दस्तावेज के आधार पर दी गई परीक्षा
जय प्रकाश पुत्र छत्रपाल निवासी मंगोला अरराना थाना खैर रोल नं0 3048759 के स्थान पर द्वितीय पाली में रेडियन्ट स्टार इंग्लिस स्कूल अलीगढ़ में परीक्षा देते समय परीक्षार्थी सुरेन्द्र पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम चौधाना थाना खैर को गिरफ्तार किया गया । परीक्षार्थी ने बताया कि लालच में आकर अपने दोस्त जय प्रकाश के प्रवेश पत्र व आधार कार्ड को कूटरचित कर उसके स्थान पर परीक्षा में बैठ गया था और मेरे द्वारा उसका प्रश्नपत्र हल किया है। अभियुक्त को हिरासत में लेकर मुकदमा अपराध संख्या 33/2024 धारा 420,467,468,471,120 बी भारतीय दंड विधान व 6/10 परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया है। आरोपी सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। सुरेन्द्र से कूटरचित आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद किया गया है।
फर्जी आधार कार्ड, एडमिट कार्ड व ओएमआर सीट बरामद
चिंरजीलाल इण्टर कॉलेज में अभ्यर्थी महेश पुत्र सोरन सिंह निवासी नगला डाडा थाना पिसावा के स्थान पर आरोपी कविन उर्फ कर्मेन्द्र पिता केदार सिंह निवासी ग्राम खेड़ा किशन को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 92/24 धारा 6/10 परीक्षा अधिनियम व 419,420,467,468,471 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीकृत किया गया है। कविन से एक अदद फर्जी आधार कार्ड,एडमिट कार्ड व एक प्रश्न पुस्तिका व ओएमआर सीट बरामद किया गया है।
Also Read
22 Nov 2024 11:47 PM
खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें