अलीगढ़ में टप्पल के जट्टारी में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सोमवार को आशीर्वाद फार्म हाउस पर पहुंचे गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने इस दौरान युवाओं को संबोधित किया।
Aligarh News : यूपी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण बोले- नेहरू और गांधी परिवार में सभी लव जिहाद की संतान हैं
Oct 01, 2024 00:52
Oct 01, 2024 00:52
नेहरू व गांधी परिवार में लव जिहाद की संताने हैं
राहुल गांधी के अयोध्या मंदिर में नाच गाने के बयान पर चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा की जो नाच गाने में रहते हैं, उन्हें नाच गाना ही दिखाई देता है। सावन के अंधे को हरा-हरा ही दिखाई देता है। वही, थूक जिहाद और लव जिहाद के सवाल पर कहा कि यह नेहरू परिवार से अच्छा कोई बता नहीं सकता, क्योंकि वहां पर लव जिहाद की सारी संताने है।
उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी कमल का फूल है
वही, विधानसभा उपचुनाव में आरएलडी के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि यह ऊपर के नेताओं की बात है। गठबंधन में जो भी प्रत्याशी तय होगा, वह हमारा प्रत्याशी होगा। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कमल का फूल है। यहां कोई व्यक्ति प्रत्याशी नहीं होता है। कमल का फूल ही प्रत्याशी होता है। जो भी प्रत्याशी होगा, सारे कार्यकर्ता उसे स्वीकार कर जिताने का काम करेंगे।
Also Read
15 Oct 2024 01:48 PM
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शहर स्थित घंटाघर बाजार में सरेआम लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे एक युवक कुछ लोगों ने पकड़ लिया। इन लोगों का आरोप है कि यह युवक आती-जाती लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कस रहा... और पढ़ें