Agra News : एडीए अफसरों ने पथकर निधि के कार्यों की नहीं दी जानकारी, मंडलायुक्त बिफरीं...

UPT | एडीए अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करतीं कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी।

Nov 07, 2024 17:13

ताज महल पिछले कई वर्षों से आगरा विकास प्राधिकरण के लिए दुधारू गाय है। अधिकारी ताजमहल से आने वाली पथकर निधि का कहां कहां उपयोग कर रहे हैं, जब इसकी जानकारी मण्डलायुक्त ने एडीए अधिकारियों से चाही तो वे उपलब्ध...

Agra News : ताज महल पिछले कई वर्षों से आगरा विकास प्राधिकरण के लिए दुधारू गाय है। अधिकारी ताजमहल से आने वाली पथकर निधि का कहां कहां उपयोग कर रहे हैं, जब इसकी जानकारी मण्डलायुक्त ने एडीए अधिकारियों से चाही तो वे उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इस पर डिवीजनल कमिश्नर सख्त नाराज हैं। यह नाराजगी मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने पथकर सलाहकार समिति एवं नगर स्तरीय अवस्थापना निधि की बैठक में जाताई। 

जब नाराज हो गईं कमिश्नर
पथकर सलाहकार समिति एवं नगर स्तरीय अवस्थापना निधि की बैठक में पथकर सलाहकार समिति की विगत बैठक में दिए गये निर्देशों के अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। कार्य पूर्ण होने के उपरान्त संबंधित कार्यदायी संस्था को हस्तान्तरित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर समायोजन कराने के निर्देश दिए गये। जून माह में हुई बैठक में पथकर निधि के कार्यों का वित्तीय विवरण का मिलान करने का निर्देश दिए जाने के बावजूद मिलान न करने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वित्त नियंत्रक को चेतावनी दी।  
वाॅटर एटीएम से होने वाली आय की समीक्षा
ताजमहल एवं फतेहपुर सीकरी पर लगाये गये वाॅटर एटीएम से होने वाली आय की समीक्षा की गयी। कम प्रयोग वाले वाॅटर एटीएम को अन्य स्थल पर स्थापित करने के निर्देश दिए। फतेहपुर सीकरी पर फसाड़ लाइटिंग, शहीद स्मारक पार्क में लाइट एण्ड साउण्ड शो, ताज पश्चिमी गेट पार्किंग में फायर फाइटिंग एवं शिल्पग्राम से ताज पूर्वी गेट तक ट्री फसाड लाइटिंग का कार्य नवंबर माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। फतेहाबाद रोड़, एमजी रोड़ और रमाड़ा फ्लाईओवर पर थीम पेटिंग तथा मेट्रो ट्रैक के नीचे गुणवत्तापूर्ण थीम बेस्ड फसाड लाइटिंग का कार्य कराने को कहा। 

सैलानियों को लिए होंगी सुविधाएं
पथकर सलाहकार समिति के समक्ष स्वीकृत के लिए नये प्रस्तावों का विवरण प्रस्तुत किया गया। सभी प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए मण्डलायुक्त द्वारा लगभग 23 करोड़ के विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। ताज पूर्वी व पश्चिमी गेट के लाॅकर रूम पर बैगेज स्कैनर लगाने, मेहताब बाग यमुना किनारे स्थित पुलिस सुरक्षा टॉवर नं0 05 एवं 06 पर नये तार लगवाने, पश्चिमी गेट ताज रेस्टोरेंट पर देशी/विदेशी पर्यटकों के बैठने हेतु स्टील व पत्थर की 50 बेंच लगवाने, पश्चिमी गेट टिकट विण्डो के पास उच्च क्षमता की वाई-फाई (1000 टिकट एक साथ डाउनलोड की जाने वाली) उपलब्ध कराने, ताजमहल यलो जोन में स्थापित बूम बैरियर बदलने, ताज व्यू प्वाइन्ट से ग्यारह सीढ़ी एवं टॉवर नं 1 से टॉवर नं. 6 तक फेन्सिंग लगाने का कार्य, गुलिस्तां वाहन पार्किंग टीएफसी- 1 एवं सीएनजी बस पार्किंग टीएफसी-2 में आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य उपकरण आपूर्ति का कार्य, फतेहपुर सीकरी - कागारौल से नगला मालियान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य, सदर बाजार में कलाकृतियां लगाने, ताज रोड़ पर कोटा स्टोन बदलने, सदर शाॅपिंग आर्किड में इण्टरलाॅकिंग टाइल्स लगाने तथा फतेहपुर सीकरी मार्ग पर जल छिड़काव के लिए जल व्यवस्था हेतु एक नवीन नलकूप की स्थापना से संबंधित प्रस्तावों को मण्डलायुक्त द्वारा स्वीकृति दी गयी।

इन कार्यों को मंजूरी मिली
नगर स्तरीय अवस्थापना समिति की बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। एत्मादौला रिवर फ्रंट डवलपमेंट हेतु एनओसी प्राप्त करने हेतु शासन में दोबारा अनुस्मारक पत्र भेजने के निर्देश दिये गए। ताज कॉरिडोर के अंतर्गत मंटोला नाले से ताजमहल की ओर यमुना नदी किनारे समतलीकरण, कटिंग व फीलिंग का कार्य एवं बिचपुरी ब्लॉक के पथौली वायु विहार रोड से बाबूजी चौराहा तक क्षतिग्रस्त सौ फुटा रोड का सुदृढ़ीकरण का कार्य नवंबर माह में ही पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके बाद नगर स्तरीय अवस्थापना विकास समिति के समक्ष प्रस्ताव रखे गये। जिन पर चर्चा करने के उपरान्त लगभग 10.68 करोड़ से होने वाले प्रस्तावों को स्वीकृति दी। जिसमें ताजनगरी फेस-2 स्थित रोड संख्या-5 के चौराहे से नगला मेवाती की ओर एसपीएस तक सड़क निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, पर्यटक थाने के तिराहे से 100 फीट टीटीजैड रोड तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य, रोड संख्या-2 (एसपीएस) से रोड संख्या-7 (पर्यटक थाना) तक सड़क निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, सेक्टर बी-1 में रोड संख्या 3 से भूखण्ड संख्या 298 तक सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य तथा कालिन्दी बिहार योजना के सेक्टर डी में सीसी नाली, आन्तरिक सड़क एवं पार्क का सौन्दर्यीकरण आदि कार्य शामिल हैं।

Also Read