Agra News : शादी वाले घर में की थी चोरी, मुठभेड़ में जख्मी होने के बाद पुलिस को बताई ये बात...

UPT | मुठभेड़ में घायल बदमाश।

Nov 08, 2024 12:05

आगरा पुलिस बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कवायदें कर रही है। जगदीशपुरा क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश से चेकिंग के दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश को...

Agra News : आगरा पुलिस बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कवायदें कर रही है। जगदीशपुरा क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश से चेकिंग के दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इसके दो साथी फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाश पर कई थानों में मामले दर्ज हैं। इस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है। 

ये है पूरा मामला
सहायक पुलिस आयुक्त लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि एक नवंबर को कलवारी में शादी वाले घर में चोरी की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था। बदमाश इस चोरी की घटना में जेवरात नकदी ले उड़े थे। पीड़ित की बेटी की शादी थी। चोरी की घटना के दौरान पूरा परिवार मैरिज होम गया हुआ था। पीछे से आए बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर घर साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। 

सीसीटीवी से मिला बदमाश का पता
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि उसने जांच के लिए क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला था। पुलिस को सीसीटीवी से कई सुराग मिले थे। बुधवार रात को पुलिस टीम बिचपुरी-पथोली मार्ग पर गश्त कर रही। उस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर उसने फायर खोल दिया। पुलिस की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। 

Also Read