आगरा में डीएम का आदेश : ठंड के कारण 8वीं तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा, अब 18 को खुलेंगे स्कूल

UPT | symbolic image

Jan 15, 2025 19:29

जनपद में कोहरे एवं कड़ाके की ठण्ड के मद्देनज़र प्रशासन ने नौनीहालों के स्वास्थ्य दृष्टिगत आठवीं तक के सभी विद्याललों में 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किया...

Agra News : आगरा जनपद में कोहरे और कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आठवीं तक के सभी विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। शीतलहर की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया कि सभी सरकारी, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन और मान्यता प्राप्त विद्यालय, साथ ही सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों को यह सूचना अभिभावकों तक पहुंचानी होगी, ताकि कोई भी विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन न करे।

डीएम के आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, अगर इस अवकाश अवधि के दौरान किसी स्कूल ने आदेश का पालन नहीं किया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड ने कहा कि यह कदम छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण बच्चों को स्कूल भेजने में परेशानी हो सकती है। इस फैसले से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, खासकर छोटे बच्चों को, जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है।



कोहरा बढ़ने और ठंड के कारण लिया फैसला
मंगलवार रात से मौसम में बदलाव आया, जिससे कोहरा बढ़ने और ठंड में इजाफा हुआ। बुधवार को दिन का तापमान गिर गया, और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। सरकारी कार्यालयों में भी ठंड का असर देखा गया, जिससे कर्मचारियों को काम करने में दिक्कत हो रही थी। कड़ाके की ठंड के कारण चाय और कॉफी की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लग गई, क्योंकि लोग गर्म पदार्थों का सेवन कर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे थे।

Also Read