Agra News : कोयले से तंदूर जलाने पर नगर निगम की कार्रवाई, ढाबा संचालक को दी गई कड़ी चेतावनी

UPT | ढाबा संचालक को दी गई कड़ी चेतावनी

Jan 15, 2025 22:57

आगरा शहर में कोयला एवं आज का जलाना प्रतिबंधित है, सुप्रीम कोर्ट और टीटीजेड के सख्त दिशा निर्देशों के बावजूद आगरा में कोयले की भट्टियों में ढाबा संचालक रोटियां सेक रहे...

Agra News : आगरा शहर में कोयले से तंदूर जलाने पर प्रतिबंध होने के बावजूद कुछ ढाबा संचालक इसे धड़ल्ले से चला रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट और ताज त्रिकोणीय क्षेत्र (TTZ) के सख्त दिशा-निर्देशों के बावजूद ये लोग पर्यावरण के लिए खतरा बने हुए हैं। नगर निगम की कई बार की कार्रवाई भी इन ढाबा संचालकों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। बुधवार को भी नगर निगम की टास्क फोर्स ने एक और कोयला संचालित तंदूर को नष्ट किया और ढाबा संचालक को कड़ी चेतावनी दी।

तंदूर जलाने पर नगर निगम ने की कड़ी कार्रवाई
यह घटना ताजगंज स्थित डबल ट्री हिल्टन होटल चौराहे के पास हुई, जहां एक दुकान पर कोयले से तंदूर जलाया जा रहा था। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर तंदूर को पानी डालकर ठंडा किया और फिर उसे नष्ट कर दिया। एसएफआई के योगेन्द्र कुशवाह ने बताया कि यह तंदूर वायु प्रदूषण का कारण बन रहा था और इसके संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध था। जब दुकान संचालक से इस बारे में पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।



कोयला तंदूर के इस्तेमाल पर भारी जुर्माने की चेतावनी।
नगर निगम ने उसे चेतावनी दी कि अगर भविष्य में इस प्रकार के तंदूर का उपयोग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम ताज त्रिकोणीय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने और पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए उठाया गया है। इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नगर निगम और स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं और कोयले से तंदूर जलाने को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Also Read