Agra News : अनशन और धरने पर बैठे किसान नेता का स्वास्थ्य बिगड़ा, जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा इलाज

UPT | दोनों नेताओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है

Dec 31, 2024 19:12

बीते कुछ दिनों से भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर और दिलीप सिंह आंदोलन और प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं...

Agra News : बीते कुछ दिनों से भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर और दिलीप सिंह आंदोलन और प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। डीएम के आश्वासन के बाद वह सीडीओ कार्यालय से मंडलायुक्त कार्यालय पर शिफ्ट हो गए, लेकिन दोनों नेताओं का स्वास्थ्य बिगड़ गया। आनन - फानन में दोनों नेताओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है।   
सीडीओ भवन में आत्महत्या का प्रयास आगरा ही नहीं पूरे देश में नए साल के जश्न में लोग डूबे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ आगरा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसान नेता कड़ाके की ठण्ड में आंदोलन कर रहे हैं। किसान नेता श्याम सिंह चाहर इसी आंदोलन और अनशन के बीच अस्वस्थ हो चुके हैं। श्याम सिंह चाहर और दिलीप सिंह द्वारा सीडीओ भवन में आत्महत्या का प्रयास किया गया था। यही नहीं एक पखवाड़ा बीते सीडीओ भवन में ही किसान दिवस के दिन श्याम सिंह चाहर ने ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर उड़ेलने के साथ-साथ उसका सेवन कर दिया था जिससे उनकी जान पर बनाई थी। जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। 
ये भी पढ़ें : महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण : श्रद्धालुओं से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाट पर खड़े होकर खुद किया आचमन 

आश्वासन का लॉलीपॉप बताते चलें कि सहकारिता विभाग में 5 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है, आरोपी अधिकारी के खिलाफ अन्नदाता अनशन और आंदोलन को मजबूर है। रविवार को उन्होंने वादाखिलाफी के खिलाफ प्रशासन को मृत मानते हुए श्याम सिंह चाहर, दिलीप सिंह एवं अन्य लोगों ने अपना मुंडन कराया था। उन्होंने बीते दिनों यूपी टाइम्स से कहा था कि आगरा प्रशासन लगातार उन्हें आश्वासन का लॉलीपॉप दे रहा है, और आरोपी अधिकारी को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि चाहे मेरी जान क्यों न चली जाए मैं सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार को जेल भिजवा कर मानूंगा। उन्होंने आगरा प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन अधिकारी को बचाने में लगा हुआ है। 
ये भी पढ़ें : साहब घूस का रेट फिक्स कर दो : अंबेडकरनगर में वकीलों का प्रदर्शन, मांगी रिश्वत की रेट लिस्ट, जानें पूरा मामला

24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन वहीं अब डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने किसान नेता श्याम सिंह चाहर को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। डीएम के इस आश्वासन के बाद ही वह सीडीओ कार्यालय में दे रहे धरने से उठे। तब तक वह अस्वस्थ हो चुके थे। उन्हें आनन - फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में श्याम सिंह चाहर और उनके साथी दिलीप सिंह का उपचार हो रहा है। 

Also Read