Mathura News : पुलिस की गोली से बदमाश जख्मी, दूसरा ​गिड़गिड़ाया, जानें सरेंडर से पहले क्या कहा...

UPT | मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम।

Jan 03, 2025 10:02

एसएसपी के निर्देश पर मथुरा पुलिस का अपराधियों के खिलाफ आपरेशन लंगड़ा अभियान जारी है। बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।देर रात दो थाना क्षेत्रों की पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए...

Mathura News : एसएसपी के निर्देश पर मथुरा पुलिस का अपराधियों के खिलाफ आपरेशन लंगड़ा अभियान जारी है। बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।देर रात दो थाना क्षेत्रों की पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक के एक बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। बदमाशों के कब्जे से तमंचा, चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

एक ने किया सरेंडर
पुलिस के मुताबिक़ थाना जैंत क्षेत्र के देवी आर्ट्स भरतिया बम्बा के पास बाइक पर आ रहे युवकों को पुलिस ने रोका। पुलिस को देख बदमाशों ने भागने के लिए फायरिंग कर दी। दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक बदमाश गोली लगने से बम्बा वाले रास्ते पर गिर पड़ा। जबकि दूसरे बदमाश ने पुलिस से घिरा देख पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान विनोद उर्फ़ सोनू निवासी नहार बरसाना के रूप में की है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, छिनैती के दर्जनों मामले वृन्दावन और जैंत थाने में दर्ज़ हैं। उसके दूसरे साथी नोहझील क्षेत्र का रहने वाले 18 वर्षीय ऋतिक के रूप में हुई है। पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

शातिर अपराधी हैं बदमाश
पकड़े गये दोनों बदमाश चोरी और लूट जैसी आपराधिक वारदात करने में माहिर हैं। इनके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की चार बाइक और चोरी के 11 मोबाइल फ़ोन बरामद हुए हैं। ये एक गिरोह के रूप में काम करते हैं।

Also Read