किसान नेता श्याम सिंह की हालत चिंताजनक : 12 दिनों से अनशन जारी, आगरा में गोदाम निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

UPT | किसान नेता श्याम सिंह चाहर और दलीप सिंह

Jan 03, 2025 21:47

भ्रष्टाचार के मामले को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर और दलीप सिंह अपने समर्थकों के साथ अनशन पर हैं। आरोप है कि जिले के अधिकारी भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं...

Agra News : केंद्र और राज्य सरकार की किसानों के लिए कई योजनाएं लागू कर रही हैं, जो जमीन पर भी नजर आ रही हैं। ऐसी ही एक योजना के तहत आगरा देहात में 21 गोडाउन बनाए जाने थे, जिसकी जिम्मेदारी सहकारिता विभाग को सौंपी गई थी। हालांकि, यह योजना अब भ्रष्टाचार की चपेट में आ गई है। किसानों का आरोप है कि उनके अनाज के लिए बने गोदामों में अनियमितताएं हो रही हैं। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान नेता श्याम सिंह चाहर और दलीप सिंह अपने समर्थकों के साथ अनशन पर हैं। उनका कहना है कि जिले के अधिकारी दोषी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।

किसान नेता 12 दिनों से अनशन पर
12 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता श्याम सिंह चाहर की तबीयत बिगड़ने के बावजूद वे अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हैं। अस्पताल में इलाज कराने से इनकार करते हुए अब वह मंडलायुक्त कार्यालय पर समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं। प्रशासन की चुप्पी को लेकर किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को यूपी टाइम्स की टीम ने अनशन स्थल पर श्याम सिंह चाहर और दलीप सिंह से बातचीत की। इस दौरान दलीप सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार को बचाने के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।



प्रशासन पर अधिकारी को बचाने का आरोप
अनशन पर बैठे दलीप सिंह ने यूपी टाइम्स को बताया कि हमारे नेता का स्वास्थ्य चिंताजनक है, चिकित्सक भी गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन आगरा का प्रशासन सिर्फ आश्वासन की लॉलीपॉप देने के अलावा कुछ नहीं कर रहा। दलीप सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब ऐसा लगता है कि मानो प्रशासन श्याम सिंह की मौत चाहता है। उन्होंने कहा हम डरने वालों में से नहीं है, जब तक जिंदा हैं आरोपी को सजा दिलाने तक आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डीएम का आश्वासन भी बेईमानी साबित हुआ है, लेकिन हमें उम्मीद और विश्वास है कि आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होगा।

किसान नेताओं का दावा - कार्रवाई होने तक जारी रहेगा आंदोलन
बताते चलें कि सहकारिता विभाग में 5 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है, आरोपी अधिकारी के खिलाफ अन्नदाता अनशन और आंदोलन को मजबूर है। एक पखवाड़ा बीते उन्होंने वादाखिलाफी के खिलाफ प्रशासन को मृत मानते हुए श्याम सिंह चाहर, दिलीप सिंह और अन्य लोगों ने अपना मुंडन कराया था। उन्होंने बीते दिनों यूपी टाइम्स से कहा था कि आगरा प्रशासन लगातार उन्हें आश्वासन का लॉलीपॉप दे रहा है और आरोपी अधिकारी को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि चाहे मेरी जान क्यों न चली जाए मैं सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार को जेल भिजवा कर मानूंगा। उन्होंने आगरा प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन अधिकारी को बचाने में लगा हुआ है।

Also Read