Agra News : बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने का किया प्रयास, भीड़ जुटने पर फायरिंग करते हुए भागे

UPT | बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया

Aug 02, 2024 19:24

आगरा पुलिस कमिश्नरी में बदमाशों को दबोचने के लिए ताबड़तोड़ मुठभेड़ में घायल कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है, जिससे अपराधियों का मनोबल...

Agra News : बेशक उत्तर प्रदेश पुलिस, आगरा पुलिस कमिश्नरी में बदमाशों को दबोचने के लिए ताबड़तोड़ मुठभेड़ में घायल कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है, जिससे अपराधियों का मनोबल टूटे। वहीं दूसरी तरफ आगरा पुलिस की इन मुठभेड़ से बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हो रहे। आगरा में बदमाश बेखौफ़ होकर पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है। सिटी जोन के थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत सेवला चुंगी पर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। 
क्या है पूरा मामला बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत सेवला चुंगी में ख़ुशी ज्वेलर्स के यहां दो बाइक पर पांच बदमाश आए थे, जिन्होंने खुशी ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। तीन बदमाश दिनदहाड़े ज्वेलर्स के शोरूम में घुस गए और लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। बदमाशों से दुकानदार की झड़प हो गई, मारपीट हुई, इन बदमाशों ने दुकानदार के साथ में मारपीट की, इस दौरान और भी लोग इकट्ठे होने लगे। भीड़ को इकट्ठा देख बदमाश फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए।

बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई और बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किए। प्रत्यक्ष दर्शन ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर पांच बदमाश आए थे जिनमें से तीन बदमाश ज्वेलर्स शोरूम में घुस गए थे, और दो बदमाश बाहर ही मौजूद थे। लोगों की भीड़ को देखते हुए बदमाश फायर कर भाग गए, बदमाश लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। फिलहाल पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। बहरहाल, दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास करने की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है। 

Also Read