तीन टप्पेबाज गिरफ्तार : भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में करते थे लोगों का सामान साफ, 55 हजार रुपये और गहने बरामद 

UPT | पुलिस की गिरफ्त में टप्पेबाजी के आरोपी।

Oct 29, 2024 21:15

आगरा पुलिस कमिश्नरी क्षेत्र में त्योहार शुरू होते ही टप्पेबाज और शातिर बदमाशों ने बस अड्डों एवं भीड़भाड़ वाले बाजारों में लोगों के सामान उड़ाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है।

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी में त्योहार शुरू होते ही टप्पेबाज और शातिर बदमाशों ने बस अड्डों एवं
भीड़भाड़ वाले बाजारों में लोगों के सामान उड़ाना शुरू कर दिया है। ऐसे ही तीन बदमाशों को थाना हरीपर्वत पुलिस ने दबोचने
का काम किया है। 

सहायक पुलिस आयुक्त हरी पर्वत पुलिस आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस ने ऐसे तीन बदमाशों को दबोचा है जो भीड़भाड़
वाले क्षेत्रों में लोगों के सामान को साफ कर दिया करते थे। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को पीड़ित अपने भांजे की पत्नी के
साथ आईएसबीटी से कासगंज के लिए निकला था। उन्होंने एक आईएसबीटी बस में बैठ गए और अपने दो बैग को जिसमें
उनका कीमती सामान था को आगे की सीट पर रख दिया। उस सीट पर पहले से ही दो अनजान व्यक्ति बैठे हुए थे, जो बस
के चलते ही उतर गए। जब पीड़ित ने थोड़ी देर बाद अपना बैग देखा तो उनका एक बैग सीट पर नहीं था। बदमाशों द्वारा
चोरी किए गए बैग में सोने के जेवरात जिनमें मंगलसूत्र, चूड़ियां, अंगूठी, चेन एवं अन्य कपड़े रखे हुए थे। इस मामले में पीड़ित
ने थाना हरी पर्वत में शिकायत दर्ज कराई थी। 

पुलिस टीम को आईएसबीटी के पास देखे जाने की सूचना मिली  
सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य ने बताया कि मामले में थाना हरी पर्वत में अपराध दर्ज कर टीम गठित कर दी गई। इस
मामले में टीम छानबीन कर ही रही थी तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश जिन्होंने सितंबर को टप्पेबाजी की घटना को
अंजाम दिया था वह आईएसबीटी के पास देखे गए हैं। पुलिस सक्रिय हुई और घटना स्थल पर पहुंचकर तीन बदमाशों को दबोच
लिया। एसीपी ने बताया पुलिस ने बदमाशों से 55 हजार रूपये नगद, तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक चैन, एक पेचकस
बरामद किया है। 


भीड़ का फायदा उठाकर रफू चक्कर हो जाते थे  
एसीपी ने बताया कि यह बदमाश बसों में चढ़ यात्री बन लोगों के कीमती सामान चोरी कर लिया करते थे और भीड़भाड़ का
फायदा उठा कर रफू चक्कर हो जाया करते थे। एसीपी ने बताया कि यह लोग प्राइवेट बसों के साथ साथ सरकारी बसों में भी
लोगों का सामान गायब कर लिया करते थे, और भीड़भाड़ का फायदा उठा कर गायब हो जाते थे। एसीपी ने बताया कि यह
तीनों बदमाश बेहद शातिर हैं और इनमें से एक बदमाश के खिलाफ 06 से अधिक मामले विभिन्न शहरों में दर्ज हैं।  

Also Read