Agra News : नगर निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, गृह कर जमा नहीं करने पर दो मैरिज होम की होगी कुर्की, जारी हुआ वारंट

UPT | नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल।

Jan 12, 2025 00:05

नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी टैक्स वसूली को...

Agra News : नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी टैक्स वसूली को लेकर ताबड़तोड़ बकायेदारों के खिलाफ वारंट जारी कर सीलिंग की कार्रवाई करते दिखाई दे रहे हैं। लोहामंडी जोन में कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के बकायेदार दो मैरिज होम पर कुर्की वारंट की कार्रवाई की गई।    लोहामंडी के किदवई पार्क स्थित मैरिज होम श्याम पर 9 और विश्वास मैरिज होम पर 20 लाख रुपये गृहकर के रुप में बकाया चला आ रहा था। टैक्स जमा कराये जाने के लिए इन्हें लगातार नोटिस दिये जा रहे थे। इसके बावजूद इन बकायेदारों के द्वारा नोटिसों का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा था। इस आज शनिवार को जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में कर अधीक्षक हेमंत सिंह और आर आई किशोरी सिंह, शमशेर सिंह और जीवेंद्र प्र्रकाश की टीम ने कार्रवाई करते हुए मैरिज होम पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।

मकर संक्रांति को भी खुले रहेंगे कैश काउंटर
इस संबंध में जानकारी देते हुए जोनल अधिकारी ने बताया कि इन दोनों होटल स्वामियों के द्वारा अभी तक एक बार भी नगर निगम को गृहकर जमा नहीं कराया गया है। इनको कई बार नोटिस देकर अंतिम चेतावनी भी जारी की जा चुकी थी। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी का इस संबंध में कहना है कि बकायेदार सींलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए समय से अपना बकाया गृहकर जमा करा दें। अवकाश दिवस रविवार और मकर संक्रांति 14 जनवरी मंगलवार को भी नगर निगम के चारों जोन स्थित कैश काउंटर खुले रहेंगे। असुविधा से बचने के लिए बकायेदार नगर निगम द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठाएं।   नगर आयुक्त की सख्ती ला रही रंग लक्ष्य के अनुरुप टैक्स वसूली को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के द्वारा की जा रही सख्ती का असर अब साफ दिखाई दे रहा है। नोटिस आदि की कार्रवाई के उपरांत राजस्व अधिकारी और कर्मचारी लगातार कुर्की वारंट और सीलिंग की कार्रवाई कर नगर का खजाना भर रहे हैं। नगरायुक्त टैक्स वसूली की लगातार सीमक्षा कर रहे हैं। जो लोग लक्ष्य के अनुरुप वसूली नहीं कर पा रहे है। उनको नोटिस जारी किये जा रहे हैं।    कम वसूली पर 16 को दिये थे नोटिस  लक्ष्यानुसार गृहकर वसूली न करने पर नगर आयुक्त न जोनल अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों और कर अधीक्षकों समेत सोलह लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
  ये भी पढ़ें : महाकुंभ में डाक विभाग की विशेष पहल : मेले में खुलेंगे 5 अस्थायी डाकघर, आधार संशोधन से लेकर कैश तक की मिलेगी सुविधा   तीस प्रतिशत अधिक वसूली का दिया गया लक्ष्य अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक कर्मचारी को गत वर्ष वसूले गये टैक्स का प्रतिमाह तीस प्रतिशत अधिक कर वसूली का लक्ष्य दिया गया है। हालांकि दिसंबर माह तक निर्धारित लक्ष्य का सत्तर प्रतिशत वसूली के निर्देश दिये गये थे लेकिन किसी भी जोन में शत प्रतिशत वसूली नहीं की जा सकी है। 
  ये भी पढ़ें : अयोध्या मेले के लिए विशेष बस सेवा : मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले के दौरान 15 बसें चलाएगा परिवहन निगम
  वसूली नहीं कराने होगी कार्रवाई वहीं नगर निगम के इस अभियान को लेकर नगर आयुक्त का कहना है कि नगर निगम की आय बढ़ाये जाने के लिए कर वसूली पर विशेष बल दिया जा रहा है। सभी जोनल अधिकारियों और कर संग्रह में लगाये गये अन्य कर्मियों के लक्ष्य निर्धारित कर दिये हैं। जो भी लक्ष्यानुरुप कर की वसूली नहीं कर पाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। 

Also Read