अयोध्या में मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के मेले को लेकर परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है। यह आयोजन हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है...
अयोध्या मेले के लिए विशेष बस सेवा : मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले के दौरान 15 बसें चलाएगा परिवहन निगम
Jan 11, 2025 17:29
Jan 11, 2025 17:29
सुविधाजनक यात्रा के लिए पूरी तैयारी
अयोध्या में मेला आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए परिवहन निगम ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बसों का संचालन नियमित और सुचारु रूप से होगा, जिसके लिए ड्राइवर और कंडक्टर की ड्यूटी भी तय कर दी गई है। यह व्यवस्था विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए की गई है, जो परिवहन की सुविधा की कमी के कारण यात्रा में परेशानी का सामना करते हैं।
बसों की त्वरित सेवाएं
श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई भी असुविधा न हो, इसके लिए 15 बसों की पूरी तैनाती की जाएगी। इन बसों की विशेष सेवा नयाघाट से शुरू होकर अकबरपुर तक चलेगी, जो विशेष रूप से मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के मेले में अयोध्या आने वाले लोगों के लिए सहायक साबित होगी। बसों के संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की ट्रैफिक जाम से बचने के लिए परिवहन विभाग ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि यात्री बिना किसी रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
Also Read
11 Jan 2025 07:04 PM
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में शनिवार से तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। इस दौरान अंगद टीला के मंच से संबोधित करते हुए... और पढ़ें