Agra News : फायर कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दिया माकूल जवाब, जानें कैसे हुई मुठभेड़...

UPT | मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी।

Jul 31, 2024 12:18

आगरा पुलिस कमिश्नरी में मानो बदमाशों पर आफत आ गई है। शहर से लेकर देहात तक आगरा पुलिस बदमाशों को ढूंढ-ढूंढकर दबोच रही है। जो बदमाश पुलिस पर फायर करने का दुस्साहस करता है, पुलिस उसको...

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी में मानो बदमाशों पर आफत आ गई है। शहर से लेकर देहात तक आगरा पुलिस बदमाशों को ढूंढ-ढूंढकर दबोच रही है। जो बदमाश पुलिस पर फायर करने का दुस्साहस करता है, पुलिस उसको उसी की भाषा में जवाब दे रही है। पिछले 24 घंटे में तीन थाना क्षेत्र में 3 मुठभेड़ हुई है, जिनमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है और आठ बदमाश दबोचे गए हैं। जिन बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है वे सभी किसी न किसी लूट की वारदात में वांछित थे। पुलिस अब किसी भी कीमत पर बदमाशों को कोई भी मौका देना नहीं चाहती है। यही कारण है कि शहर से लेकर देहात तक बदमाशों को दबोचकर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नरी पश्चिम क्षेत्र के जगनेर के बसेड़ी मार्ग पर मंगलवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ मे तीन लुटेरों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने फायर कर दिया, जिसमें श्याम सुंदर नाम के बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने ऐसे की घेराबंदी
डीसीपी पश्चिम जोन सोनम कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ बदमाश बसेड़ी मार्ग पर हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की कर श्याम सुंदर, जोगेंद्र और रामवीर को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान श्याम सुंदर के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश धौलपुर के थाना कंचनपुर के रहने वाले हैं।

26 जुलाई की रात की थी लूटपाट
पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन सोनम कुमार ने बताया 26 जुलाई की रात जगनेर के गांव धनीना निवासी पुष्पेंद्र बाइक से घर लौट रहे थे। जगनेर में ही भारा बांध के पास तीन बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर पीड़ित की बाइक, मोबाइल और रुपये लूट लिए थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर लुटेरों का सुराग मिला था।

Also Read