आगरा में खपाए जा रहे नकली नोट : पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा, जानिए आरोपियों के कब्जे से कितने जाली नोट बरामद हुए

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Jan 08, 2025 20:43

आगरा में पुलिस ने एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, जिससे इस गिरोह की गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ। पढ़िए पूरी खबर...

Agra News : मोहब्बत के शहर आगरा में हर कारोबार नकली दिखाई दे रहा है, यहां पर दवा नकली, मोबी ऑइल नकली, मोबाइल एसेसरीज का सामान नकली, मसाले नकली, देसी घी के साथ-साथ अब शातिर नकली नोटों के कारोबर करते दिखाई ही नहीं दे रहे हैं बल्कि नकली करेंसी को खपा भी रहे हैं। अगर आप आगरा या आसपास के जनपदों से संबंध रखते हैं तो आपके लिए यह ख़बर बेहद महत्वपूर्ण एवं चौंकाने वाली है। जी हां, आगरा पुलिस कमिश्नरी पश्चिमी जोन के थाना एत्मादपुर पुलिस ने एक नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।    नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा   नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो शातिरों को पुलिस दबोचने में कामयाब हुई है। इस गिरोह के शातिर सदस्य भारतीय करेंसी के नकली नोट छाप रहे थे और उन्हें ग्रामीण इलाकों में खपा रहे थे। पुलिस ने इस गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य सदस्यों की तलाश करने में कई टीमों को लगाया हुआ है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार शातिरों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा था।    आरोपियों के कब्जे से 7 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए पुलिस ने शातिर आरोपियों के कब्जे से 7 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा, लैपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर सहित नकली नोट छापने का सामान भी बरामद किया गया है। इस घटना से साफ हो चला है कि नकली नोट छापने वाले गिरोह आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहे हैं और ग्रामीण इलाकों को अपना टारगेट बना रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से नकली नोटों का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है, सूत्र बताते हैं कि यह गिरोह काफी बड़ा है और इनका नेटवर्क भी बेजोड़ है। पुलिस अब इस गिरोह की कुंडली खंगालने में जुटी है, जिससे गिरोह के सरगना एवं सदस्यों तक पहुंचा जा सके। 

Also Read