Firozabad News : रात में पानी से लबालब हो गया आलू का खेत, किसान के आरोप से हतप्रभ ग्रामीण...

UPT | रात में पानी से लबालब हो गया आलू का खेत।

Jan 08, 2025 13:27

फिरोजाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला कांस में एक किसान के आलू के खेत में सारी रात ट्यूवेल का पानी चलता रहा। इससे उसका खेत पानी से लबालब हो गया। सुबह जब किसान अपने खेत पर पहुंचा तो नजारा देखकर उसके...

Firozabad News : फिरोजाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला कांस में एक किसान के आलू के खेत में सारी रात ट्यूवेल का पानी चलता रहा। इससे उसका खेत पानी से लबालब हो गया। सुबह जब किसान अपने खेत पर पहुंचा तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित किसान ने दूसरे गांव के युवक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ये है किसान का आरोप
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला कांस निवासी रामसेवक ने बताया कि उनकी 20 बीघा आलू की फसल पूरी तरह पानी में डूब गई है। मंगलवार की शाम को कटोरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले किसान देवेंद्र सिंह ने अपने खेत में पानी लगाया था। बिजली जाने के बाद उन्होंने ट्यूबवेल बंद नहीं किया। इसके बाद सारी रात उनके खेत में पानी चलता रहा। बुधवार सुबह जब वह और उनके परिवार के निरोत्तम सिंह खेत पर पहुंचे तो वहां खेत पानी से लबालब भरा हुआ था। जिसमें उनकी आलू की फसल डूब गई। पीड़ित का कहना है कि इसमें उनके लाखों रुपये की हानि हुई है। 

दोनों पक्ष कर रहे बातचीत
इस घटना को लेकर दोनों गांव के किसान और प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। दोनों के बीच समस्या के समाधान के बाबत बातचीत की जा रही है।

Also Read