Agra News : अनशन पर बैठे किसान नेता श्याम सिंह को आधी रात पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया 

UPT | अनशन पर बैठे किसान नेता श्याम सिंह को आधी रात पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

Jan 09, 2025 12:44

आगरा में एक किसान नेता पिछले करीब 16-17 दिनों से अनशन पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन के अधिकारी उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे पा रहे। किसान नेता ने भी ठान लिया कि जब तक भ्रष्टाचार के मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब...

Agra News : आगरा में एक किसान नेता पिछले करीब 16-17 दिनों से अनशन पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन के अधिकारी उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे पा रहे। किसान नेता ने भी ठान लिया कि जब तक भ्रष्टाचार के मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वह भूख हड़ताल को नहीं त्यागेंगे। अधिकारी उन्हें उठाकर अस्पताल में भर्ती कराते हैं। लेकिन, थोड़ा सा स्वास्थ्य ठीक होने के बाद श्याम सिंह चाहर पुनः सीडीओ भवन में अनशन के लिए पहुंच जाते हैं। यह सिलसिला कई दिनों से लगातार जारी है। बुधवार की आधी रात को सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएमओ और पुलिस बल किसान नेता को जिला अस्पताल ले जाने के लिए पहुंचा। किसान नेता ने साफ कह दिया कि वह अपनी जान दे देंगे, लेकिन यहां से हिलेंगे नहीं। अधिकारियों ने किसान नेता को समझने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। आखिर सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आदेश दिए और श्याम सिंह को जबरन एंबुलेंस में बैठाकर जिला अस्पताल ले आए। 

करोड़ों के घोटाले के खुलासे की मांग
सहकारिता विभाग में जनपद के 21 गोदामों में 4 करोड़ 12 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा करने की मांग को लेकर किसान नेता लगातार आंदोलन कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को लेकर 16 दिनों से विकास भवन पर धरने पर बैठे किसान नेता श्याम सिंह चाहर को पुलिस जबरन उठाकर ले गई। किसान नेता की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। इसी बीच, उन्होंने ऐलान कर दिया कि उनकी मांगें न माने जाने पर वह 10 जनवरी को लेटकर प्रदर्शन करेंगे। इसकी जानकारी होने पर सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह और एसीएम रतन वर्मा विकास भवन पहुंच गए। 

अस्पताल में भर्ती किसान नेता
अफसरों ने चाहर को समझाया कि उनकी तबियत सही नहीं है। वह जिला अस्पताल चलें। उन्हें वहां भर्ती करा दिया जाएगा। इस पर चाहर ने जाने से मना कर दिया। जब काफी समझाने के बाद भी चाहर जाने को तैयार नहीं हुए तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन उठाकर गाड़ी में बिठा लिया और जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां उनका इलाज शुरू करा दिया गया। धरने पर बैठे दिलीप चौधरी को भी भर्ती कराया गया है। 

Also Read