Mathura News : करोड़ों की चोरी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस की इस तरकीब से गच्चा खा गया बदमाश...

UPT | मुठभेड़ स्थल पर जमा पुलिसकर्मी।

Jan 09, 2025 10:08

गोवर्धन रोड पर एफसीआई गोदाम के पास बुधवार की देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया बदमाश महेश फरीदाबाद...

Mathura News : गोवर्धन रोड पर एफसीआई गोदाम के पास बुधवार की देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया बदमाश महेश फरीदाबाद हरियाणा का निवासी है। उसके पास से अवैध हथियार, चोरी के आभूषण और मोटर साइकिल बरामद की गई है।

ऐसे करते थे वारदात
एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि राधा ओचियर्ड में करोड़ों की हुई चोरी की घटना में यह बदमाश शामिल था। अब इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। शातिर बदमाश दिनदहाड़े बन्द मकानों को अपना निशाना बनाता है। गैंग के सदस्य पहले रेकी करते हैं। जब घर के सभी सदस्य किसी कार्यक्रम में मकान में ताला लगाकर चले जाते हैं, तब ये बन्द मकान को खंगाल ले जाते हैं। गैंग के मास्टर माइंड की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।

31 दिसंबर को हुई थी घटना
बताते चलें कि 31 दिसंबर को राधा ओचियर्ड में एक मकान से दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की चोरी हुई थी। उस समय परिवार के सभी सदस्य गोवर्धन परिक्रमा के लिये गये हुए थे। घर आकर देखा तो होश उड़ गये। चोरी करोड़ों की थी तो पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने घटना के ख़ुलासे के लिए कई टीमें लगा दी। इसके अलावा अन्य प्रदेशों में भी बदमाशों को ट्रेस किया गया। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गये।

Also Read