आगरा में बिजली संकट से बेहाल किसान : 10 माह से ट्यूबवेल कनेक्शन कटने से फसलें बर्बाद

UPT | आगरा में बिजली संकट से बेहाल किसान

Jan 13, 2025 21:26

आगरा के ताजगंज क्षेत्र के करवना गांव में किसानों के लिए बिजली संकट एक गंभीर समस्या बन गई है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा पिछले 10 महीनों से कई किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन काट दिए गए हैं...

Agra News : आगरा के ताजगंज क्षेत्र के करवना गांव में किसानों के लिए बिजली संकट एक गंभीर समस्या बन गई है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा पिछले 10 महीनों से कई किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिससे उनके खेत बंजर हो चुके हैं और फसल उगाने में असमर्थ किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। खेतों में सिंचाई न होने से उनके परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है।

किसानों का बिजली संकट
गांव के किसान जितेंद्र कुमार ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि उनके पास 8 बीघा जमीन है, जिसकी सिंचाई के लिए उन्होंने टोरेंट पावर कंपनी से बिजली कनेक्शन लिया था। लेकिन पिछले 10 महीनों से बिजली कनेक्शन काटे जाने के कारण उनकी जमीन पर खेती नहीं हो पा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बिजली बिल के नाम पर उन्हें 28 से 30 लाख रुपये का भारी भरकम बिल भेजा गया है, जिसे भर पाना उनके लिए असंभव है। जितेंद्र ने कहा कि वह अकेले नहीं हैं, बल्कि गांव के कई अन्य किसान भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं।



भारी बिजली बिल का बोझ
इस समस्या को लेकर फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने 24 घंटे की जन चौपाल लगाई, जिसमें बड़ी संख्या में पीड़ित उपभोक्ता पहुंचे। सांसद चाहर ने विधानसभावार समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग पटल स्थापित कराए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसी भी घर में अंधेरा नहीं रहने दिया जाएगा। किसानों ने अपनी समस्याओं के निराकरण की उम्मीद में चौपाल में भाग लिया और अपनी बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की।

समस्याओं का समाधान
किसान जितेंद्र ने कहा कि उन्हें सांसद चाहर की पहल से उम्मीद बंधी है और वह इस चौपाल में समाधान के लिए आए हैं। सांसद की इस पहल की पूरे जनपद में सराहना हो रही है। अब देखना यह होगा कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के खिलाफ किसानों की इन समस्याओं का समाधान कब तक होता है।

Also Read