Agra News : महाकुंभ के लिए रेलवे पुलिस सतर्क, आरपीएफ और जीआरपी की चप्पे-चप्पे पर नजर...

UPT | महाकुंभ के लिए रेलवे पुलिस सतर्क।

Jan 13, 2025 17:26

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर आगरा से लेकर प्रयागराज तक तैयारियों का दौर चल रहा है। 14 जनवरी को पहला शाही स्नान है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार कोई भी चूक नहीं चाहती है। आगरा में भी इसको लेकर...

Agra News : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर आगरा से लेकर प्रयागराज तक तैयारियों का दौर चल रहा है। 14 जनवरी को पहला शाही स्नान है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार कोई भी चूक नहीं चाहती है। आगरा में भी इसको लेकर जीआरपी अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। आगरा अनुभाग के सभी रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सघन चेकिंग की जा रही है। 

संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर नजर
एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए आगरा अनुभाग के सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। थाना प्रभारी GRP आगरा कैंट ने CO GRP टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। महाकुंभ को देखते हुए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनके जरिए भारी संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी आगरा कैंट ने संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु आदि की चैकिंग की तथा अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। महाकुंभ को लेकर हर प्लेटफार्म पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जो लगातार संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर नजर रख रहे हैं। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने रातभर चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्धों से पूछताछ की।

यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि महाकुंभ की समाप्ति तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा बताया कि महाकुंभ के लिए आगरा से कई ट्रेनें गुजर रहीं हैं। इन ट्रेनों में चोर, चेन स्नेचर एवं अन्य अराजक तत्व पर पैनी नजर रखी जा रही है। अराजक तत्व किसी घटना को अंजाम न दें सकें, इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ डॉग स्क्वायड एवं तीसरी आंख से भी पैनी नज़र रख रहे हैं। 

Also Read