Firozabad News : आधी रात को शिकोहाबाद थाने पहुंचे SSP, चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, जानें क्यों...

UPT | शिकोहाबाद थाने का निरीक्षण करते एसएसपी सौरभ दीक्षित।

Aug 02, 2024 10:03

फिरोजाबाद के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शिकोहाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों से नाराज एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। अन्य

Firozabad News : फिरोजाबाद के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शिकोहाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों से नाराज एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। अन्य थाना स्टाफ़ को चेतावनी दी। उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि काम में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। 

आधी रात को किया थाने का निरीक्षण
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने आधी रात लगभग 11 बजे के बाद थाने पर दस्तक दी। अचानक थाने में पहुंचे एसएसपी को देख पुलिस के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। शिकोहाबाद कोतवाली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना, सीसीटीवी कैमरों व सीसीटीएनएस रूम आदि को चेक किया। समस्त विवचकों के अर्दली रूम को चेक किया। इस दौरान थाने पर लम्बित जांच, प्रार्थनापत्रों, विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वहीं, विवेचना में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी सब्जी मण्डी उप निरीक्षक राजीव गौतम को एसएसपी सौरभ दीक्षित ने लाइन हाजिर कर दिया।

Also Read