Firozabad News : नववर्ष पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम, खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर, जानें क्या है खास

UPT | नववर्ष पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम।

Dec 31, 2024 16:35

फिरोजाबाद जनपद में नए साल को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। खुफिया विभाग एलआईयू को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें रोडवेज बस स्टैंड...

Firozabad News : फिरोजाबाद जनपद में नए साल को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। खुफिया विभाग एलआईयू को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शहर के मॉल सहित सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग की गई। हर एक संदिग्ध सामान को चेक किया गया। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी।

सा्र्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान
लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के एसआई सोवरन सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने फिरोजाबाद नगर में चेंकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रोड वेज बसों में अंदर सवारियों के सामान को चेक किया गया। LIU के एसआई ने बताया कि एसएसपी सौरव दीक्षित के निर्देश पर नववर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ये चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नए साल पर समाजद्रोही और अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कहीं कोई अनहोनी न हो पाए, इसके लिए सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

Also Read