Firozabad News : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी और भांजे पर हत्या का आरोप

UPT | युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Jan 15, 2025 23:31

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के बैरनी गांव में एक 43 वर्षीय युवक सतेंद्र कुमार की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के गले पर निशान मिलने से मामला और भी गंभीर हो गया।

Firozabad News : थाना खैरगढ़ क्षेत्र के बैरनी गांव में एक 43 वर्षीय युवक सतेंद्र कुमार की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के गले पर निशान मिलने से मामला और भी गंभीर हो गया। घटना की जानकारी सतेंद्र की पत्नी रोशनी ने गुरुग्राम में नौकरी कर रहे बड़े भाई शत्रुघ्न को फोन पर दी। बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि पत्नी और भांजे ने मिलकर सतेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पत्नी और भांजे पर आरोप
शत्रुघ्न ने बताया कि सतेंद्र खेती-किसानी करता था और अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बैरनी गांव में रहता था। शादी को तीन साल हुए थे। शत्रुघ्न स्वयं गुरुग्राम में नौकरी करता है और उसकी पत्नी व बच्चे शिकोहाबाद में रहते हैं। शत्रुघ्न के अनुसार, उनके घर पर भांजे का अक्सर आना-जाना था, जिसके कारण उसे शक है कि पत्नी और भांजे के बीच प्रेम संबंध थे और इसी के चलते सतेंद्र की हत्या की गई।



रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहनता से विवेचना की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है, और पुलिस अब साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना से संबंधित हर कोण से जांच कर सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Also Read