Agra News : सीएम योगी और डीएम के आदेश को चुनौती दे रहा निबंधन विभाग का दबंग बाबू...

UPT | सीएम योगी और डीएम के आदेश को चुनौती दे रहा निबंधन विभाग का दबंग बाबू।

Nov 15, 2024 16:46

प्रदेश सरकार को अक्सर इस शिकायत का सामना करना पड़ता है कि वह युवाओं को नौकरी देने में नाकाम साबित हो रही है, लेकिन उसकी हकीकत बिल्कुल अलग है। क्योंकि पूरी जिंदगी सरकारी सेवा दे चुके कर्मचारी अपने पद से हटने का नाम ही...

Agra News : प्रदेश सरकार को अक्सर इस शिकायत का सामना करना पड़ता है कि वह युवाओं को नौकरी देने में नाकाम साबित हो रही है, लेकिन उसकी हकीकत बिल्कुल अलग है। क्योंकि पूरी जिंदगी सरकारी सेवा दे चुके कर्मचारी अपने पद से हटने का नाम ही नहीं लेते और यह सब विभागीय उच्चाधिकारियों के संरक्षण में होता है। उच्च अधिकारी अपने मंसूबों को इन्हीं सेवानिवृत कर्मचारियों के माध्यम से पूरा करते हैं। अगर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो उसका निस्तारण भी बड़ी ही खूबसूरती से अवैध रूप से कर दिया जाता है। ऐसे ही एक मामले की शिकायत मलपुरा के रहने वाले देवेंद्र सिंह ने मंडलायुक्त से की है।          

क्या है शिकायत
डिविजनल कमिश्नर रितु माहेश्वरी को दिए गए शिकायती पत्र में देवेंद्र सिंह ने कहा है कि सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय के लिपिक जगदीश प्रसाद सेवानिवृत हैं। कई महीने पहले उनका रिटायरमेंट निबंधन कार्यालय से हो चुका है। इसके बावजूद सहायक महानिरीक्षक निबंधन उसका पीछा छोड़ना नहीं चाहते हैं। उन पर आरोपी बाबू से महत्वपूर्ण कार्य करवाकर अवैध वसूली कराने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बाबू के खिलाफ पूर्व में भी कई बार शिकायतें विभिन्न अधिकारियों से की गई, लेकिन निबंधन कार्यालय के उच्च अधिकारियों द्वारा शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है। गौरतलब है कि 4 नवंबर को जिलाधिकारी ने जिले के समस्त अधिकारियों को बाहरी व्यक्तियों से कार्य न कराने की सख़्त हिदायत दी थी। उन्होंने आदेश का पालन न होने की सूरत में संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी थी। इसके बाद भी सहायक महानिरीक्षक कार्यालय में डीएम के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गौरतलब है सहायक महानिरीक्षक आगरा कार्यालय से सेवानिवृत्त बाबू जगदीश प्रसाद का रिटायरमेंट के बाद ऑफिस में काम करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला ने सहायक महानिरीक्षक निबंधन एसके सिंह से दो दिन में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने अब तक किसी भी तरह की कोई भी रिपोर्ट नहीं भेजी है। 

क्या डीएम करेंगे कार्रवाई
उधर, निबंधन विभाग के अधिकारियों का सेवानिवृत्त बाबू को खुला सरंक्षण मिला हुआ है। जिसके चलते इस दबंग बाबू के हौसले बुलंद हैं। मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के सरकारी कार्यालय में निजी कर्मचारी की रोक के बावजूद वह अब भी खुलेआम काम कर रहा है। प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी को खुलेआम चुनौती दे रहा है। अब देखना होगा कि निबंधन कार्यालय के अधिकारियों की यह गैर जिम्मेदार एवं शासन के साथ-साथ जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने पर आगरा प्रशासन एवं खुद जिलाधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते हैं। 

Also Read