श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस : याचिकाकर्ता आशुतोष पांडे को जान से मारने की मिली धमकी, पाकिस्तान से आया फोन

UPT | याचिकाकर्ता आशुतोष पांडे

Nov 15, 2024 14:44

श्री कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े मामले में याचिकाकर्ता और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे को पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई...

Mathura News : श्री कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े मामले में याचिकाकर्ता और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे को पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। यह जानकारी आशुतोष पांडे ने खुद व्हाट्सएप वीडियो के जरिए साझा की है। उनका कहना है कि 13 नवंबर को उन्हें पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन द्वारा व्हाट्सएप कॉल और वॉयस संदेश के जरिए धमकी दी गई। जिसमें उनकी हत्या की योजना बनाई गई है और 19 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में भाग लेने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
 
धमकी में क्या कहा गया?
आशुतोष पांडे ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन की ओर से धमकियां दी गई हैं। जिनमें यह कहा गया है कि 19 नवंबर को होने वाली सुनवाई में वे कोर्ट पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गाय माता के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया।

आशुतोष पांडे ने कहा, "हम डरने वाले नहीं"
हालांकि, आशुतोष पांडे ने इन धमकियों को भय का कारण नहीं माना। उन्होंने कहा, "यह सनातन धर्म का देश है और श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए हम अपनी जान देने को तैयार हैं। हम किसी भी प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। यह कोई पहली बार नहीं है जब हमें ऐसी धमकियां मिल रही हैं। पहले भी आतंकवादी संगठनों से धमकियां आई हैं और अब फिर से दी जा रही हैं लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। हम माननीय अदालतों और सर्वोच्च न्यायालय में श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए मजबूती से पैरवी करेंगे।"

पुलिस की ओर से क्या बयान आया?
इस मामले में एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि आशुतोष पांडे के द्वारा सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप के जरिए धमकी मिलने की जानकारी सामने आई है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा, "हमें सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली है। यदि याचिकाकर्ता कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो हम मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।"

Also Read