Mathura News : जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पत्रकार पर हमला, पढ़िये क्या है विवाद की जड़...

UPT | पुलिस और नेताओं के साथ आरोपी की फोटो दिखाता पीड़ित।

Nov 14, 2024 20:14

जनपद में अपराधी बेख़ौफ हो रहे हैं। उन्हें पुलिस प्रशासन का तनिक भी भय नहीं रहा। जिलाधिकारी कार्यालय पर एक टीवी न्यूज़ चैनल के संवाददाता पर हमला हो गया। हमला करने के बाद आरोपी भाग गया। उसे पुलिस पकड़ तक नहीं...

Mathura News : जनपद में अपराधी बेख़ौफ हो रहे हैं। उन्हें पुलिस प्रशासन का तनिक भी भय नहीं रहा। जिलाधिकारी कार्यालय पर एक टीवी न्यूज़ चैनल के संवाददाता पर हमला हो गया। हमला करने के बाद आरोपी भाग गया। उसे पुलिस पकड़ तक नहीं पाई। घटना की जानकारी होते जिले के पत्रकार और पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच गये और पीड़ित पत्रकार को मेडिकल के लिए भिजवाया।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक़ इंडिया न्यूज़ के संवाददाता वीर नारायन शर्मा गोवर्धन के निवासी हैं।उसी क्षेत्र के गांव आन्यौर निवासी एचएस भूरा पहलवान पुलिस अधिकारियों और सरकार के मंत्रियों के साथ उठा बैठा करता है। दो माह पूर्व रिपोर्टर ने उसके गोवर्धन पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ सम्मानजनक बैठे रहने और सांठगांठ की ख़बर प्रसारित की थी। बस इसी बात को लेकर भूरा पहलवान पत्रकार से खुन्नस मान बैठा। दो दिन पहले गोवर्धन में सरेराह पत्रकार को पीटा और उससे पैर पकड़वा कर माफ़ी मंगवाई। उसने कभी भी ख़बर न चलाने की धमकी दी। आरोपी ने वीडियो बनवाकर वायरल कर दिया। 

कलेक्ट्रेट में अफरा तफ़री
गुरुवार को पत्रकार वीर नारायन शर्मा इस पूरे मामले को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे थे, तभी उससे पहले आरोपी वहीं पर मिला और कलेक्ट्रेट में पत्रकार की जमकर धुनाई कर भाग निकला। इससे वहां अफरा तफ़री मच गई। घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने पीड़ित पत्रकार को मेडिकल के लिए भेजकर कार्रवाई में जुटी है।

Also Read