Mathura News : मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ा, नमूना जांच के लिए भेजा, जानें कहां से आ रहा था मिल्क...

UPT | दूध से भरे टैंकर की जांच करती खाद्य विभाग की टीम।

Aug 03, 2024 02:04

जनपद में मिलावटी दूध की बिक्री की शिकायत को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय हो उठी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में गैर जनपदों से आने वाले दूध के टैंकर और दूधियाओं को चेक...

Mathura News : जनपद में मिलावटी दूध की बिक्री की शिकायत को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय हो उठी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में गैर जनपदों से आने वाले दूध के टैंकर और दूधियाओं को चेक कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को राया सादाबाद रोड स्थित गांव नगोड़ा तहसील महावन में एटा से आ रहे दूध के टैंकर को रोका गया। बताया जाता है टैंकर में करीब 6 हजार लीटर दूध भरा हुआ था, जिसे मथुरा के अलग-अलग क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था।

एटा से आ रहे दूध का सैंपल लिया
टैंकर के ड्राइवर बॉबी ने बताया कि दूध संजय यादव निवासी जलेसर जनपद एटा का है। निरीक्षण में दूध के मिलावटी और मानक के मुताबिक न होने के संदेह पर दूध का एक नमूना संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया है। लैब से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं भरत सिंह ने की है। 

Also Read