Mathura News : गहरी नींद में सो रहा हेल्थ विभाग, अस्पताल में बच्चे लगा रहे इंजेक्शन, वीडियो वायरल...

UPT | मरीज को इंजेक्शन लगता बच्चा।

Aug 12, 2024 21:03

चौमुहां कस्बा में बगैर किसी डिग्री डिप्लोमा के झोलाछाप डॉक्टर चांदी काट रहे हैं। मजे की बात ये है कि फर्जी डॉक्टर बगैर किसी डिग्री या डिप्लोमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अपनी दुकान सजाए...

Mathura News : चौमुहां कस्बा में बगैर किसी डिग्री डिप्लोमा के झोलाछाप डॉक्टर चांदी काट रहे हैं। मजे की बात ये है कि फर्जी डॉक्टर बगैर किसी डिग्री या डिप्लोमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अपनी दुकान सजाए बैठे हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग मौन धारण किए हुए है। वायरल वीडियो में दो नाबालिग बच्चे एक क्लिनिक पर मरीज को इंजेक्शन और ड्रिप लगा रहे हैं। फर्जी डॉक्टर कुर्सी पर बैठकर मरीज को देख रहा है। वह मरीज को देखकर उसके लिए दवा लिख रहा है। सवाल उठता है कि इन बच्चों ने कब मेडिकल की पढ़ाई की। कौन सी डिग्री लेकर ये आम आदमियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन्हीं वजहों से न जाने कितने मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है। 

ये है पूरा मामला
वायरल वीडियो कस्बा चौमुहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक क्लीनिक का बताया जा रहा है। इस क्लीनिक का संचालक कुछ वर्ष पूर्व एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। लेकिन, अब वह मेडिकल स्टोर की आड़ में एक मिनी अस्पताल चला रहा है। जहां उसके परिजन और घर के छोटे बच्चे उसका हाथ बंटा रहे हैं। बच्चे भर्ती मरीजों को इंजेक्शन और ड्रिप लगाने का भी काम करते हैं। एक मोबाइल फोन रिपेयरिंग करने वाला मरीजों को देखकर उनके लिए दवा लिख रहा है। मरीज को फायदा न होने पर जब वह इसकी शिकायत करने क्लीनिक पर पहुंचता है तो क्लीनिक पर मौजूद गुंडे मरीज को डरा धमकाकर भगा देते हैं। 

गुंडों ने की पिटाई
कुछ दिन पूर्व क्लीनिक के बगल में एक मेडिकल स्टोर संचालक मुकेश कुमार की दुकान में फर्जी डॉक्टर ने अपने गुंडों से जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट कराई। जब मेडिकल स्टोर संचालक ने इसका विरोध किया तो उसे गुंडों ने बुरी तरह से पीटकर लहूलुहान कर दिया।  पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक ने सीएम पोर्टल, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा सीएमओ तक से शिकायत की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। हारकर पीड़ित अपना मेडिकल स्टोर बंद करके घर बैठे गया।

Also Read