Mathura News : कर्नाटक में करोड़ों की लूट करने वालों को मथुरा पुलिस ने पकड़ा

UPT | पीसी करते एसएसपी

Jul 31, 2024 19:59

इनके कब्जे से उक्त लूटी गयी रकम में से 10 लाख 35 हजार रु नकद कार अवैध हथियार बरामद किये हैं। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो…

Mathura News : मथुरा पुलिस को शातिर लुटेरे को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पकड़े गए लुटेरे इतने शातिर निकले जो कर्नाटक पुलिस को भी चकमा देकर चले आये। बेलगाव, कर्नाटक में पिछले माह एक करोड़ रुपये की डकैती डालने वाले चार शातिर बदमाशों को जैत क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से उक्त लूटी गयी रकम में से 10 लाख 35 हजार रुपये नकद कार अवैध हथियार बरामद किये हैं। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये।

पुलिस को बदमाशों के हाइवे पर घूमने की मिली सूचना
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक जैत अश्वनी कुमार, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम को सूचना मिली कि इनोवा गाड़ी में कुछ बदमाश हाइवे पर घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर रामताल रोड देवी आटस बॉम्बे के पास बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश रवि व हीरानाथ पैर में गोली लगने से घायल हो गये। इनके दो साथी लक्ष्मण राहुल को दबोच लिया। पूछताछ में इन्होने बताया कि बीती 30 जून पुणे बंगलौर हाईवे स्थित बेलगांव कर्नाटक में लोहा व्यापारी की गाड़ी में जा रही नकदी 1 करोड़ से अधिक को लूटा था। इस लूट में दो बदमाश राहुल नि बरसाना रवि उर्फ़ रविंद्र गोपाल नगर हाईवे मथुरा के रहने वाले हैं।

Also Read