सड़क हादसा : मथुरा में दो मजदूरों की मौत, पांच लोग घायल, शाम के समय दिल्ली-आगरा हाइवे पर आए चपेट में 

UPT | मौके पर क्षतिग्रस्त वाहन।

Nov 26, 2024 20:26

मथुरा में देर शाम एक भीषण हादसा हुआ। ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रोला में पीछे से कार घुस गई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया।

Mathura News : मंगलवार: मथुरा जनपद में मंगलवार का दिन हादसों से भरा रहा, जिसमें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए हादसों ने कई लोगों की जान ले ली। एक भीषण हादसा छाता थाना क्षेत्र के केडी चौकी इलाके में दिल्ली आगरा हाइवे पर शाम के समय हुआ। इस दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉला से टकरा गई, जिससे ट्रोला में बैठे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।



अकबरपुर फ्लाईओवर के नीचे और सुच्चा ढाबा के पास हुआ 
यह हादसा अकबरपुर फ्लाईओवर के नीचे और सुच्चा ढाबा के पास हुआ। तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रोला में पीछे से घुस गई, जिससे एक जबरदस्त टक्कर हुई और दुर्घटना में चीखपुकार मच गई। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रोला में बैठे दो मजदूर सड़क पर गिर गए। इनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ गया।

कार तेज गति से ट्रैक्टर ट्रॉला से टकरा गई
केडी चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया ने जानकारी दी कि दिल्ली से आगरा की ओर जा रही एक कार तेज गति से ट्रैक्टर ट्रॉला से टकरा गई। मृतकों में से एक की पहचान राहुल पुत्र रामजी लाल निवासी मंडी चौराहा मथुरा के रूप में हुई, जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। हादसे में घायल हुए कार सवारों में स्मृति भाटिया, नीरज भाटिया, नायसा भाटिया, प्रज्ञा भाटिया और संजू निवासी सेक्टर 17, गुड़गांव शामिल हैं। यह सभी लोग गुड़गांव से वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा करता है, खासकर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने के प्रयास कर रही है। 

ये भी पढ़े : धीरेंद्र शास्त्री पर फूल के साथ मोबाइल फेंका : झांसी में पदयात्रा के दौरान हमले की अफवाह, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने किया इनकार 

Also Read