टप्पेबाजी का आरोपी बेटा गिरफ्तार, मां की तलाश जारी : 18 अक्टूबर को 5 लाख उड़ाने के आरोप में पुलिस को थी तलाश, भेजा जेल 

UPT | आरोपी के बारे में जानकारी देती पुलिस।

Nov 12, 2024 21:21

शहर में टप्पेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे टप्पेबाजों को दबोचने के लिए आगरा पुलिस लगातार प्रयास कर रही। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Agra News : शहर में टप्पेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे टप्पेबाजों को दबोचने के लिए आगरा पुलिस लगातार प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में 18 अक्टूबर को एक मां-बेटे ने थाना हरीपर्वत क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी के पास एक व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था। मां-बेटे ने एक कार में रखे बैग को ताड़ लिया। दोनों ने कार पीड़ित को फंसाया और कार से 5 लाख पार कर दिए। जिसको लेकर पीड़ित ने थाना हरी पर्वत में अभियोग पंजीकृत कराया था, इसी मामले में थाना हरी पर्वत पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी शंकर सोलंकी आईएसबीटी पर देखा गया है, पुलिस ने बगैर देरी के आरोपी की घेराबंदी की और उसे दबोच लिया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। 

आदतन चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे 
पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शंकर सोलंकी और उसकी मां आदतन चोरी- चकारी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। डीसीपी ने बताया कि इसी क्रम में दोनों मां-बेटे ने 18 अक्टूबर को आईएसबीटी के पास एक कार को देखा जिसमें एक युवक बैठा था, कार में एक बैग भी रखा हुआ था और उसमे 5 लाख की राशि थी। दोनों मां-बेटे ने मिलकर पीड़ित को गुमराह कर खुद को मकान बनाने की ठेकेदारी करने वाला बताया और कहा कि अगर आप को मकान बनाने की जरूर हो तो बताइएगा। डीसीपी सिटी ने बताया कि पीड़ित उनके झांसे में आ गया और दोनों मां-बेटे को कार में बैठा लिया। इसी बीच मां ने पीड़ित से आंख बचाकर उसके बैग में रखे 5 लाख रूपये पार कर दिए। डीसीपी ने बताया कि जब पीड़ित अपने घर पहुंचा और अपने बैग को दिखा तो उसके होश उड़ गए, पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसके बैग में रखे हुए 5 लाख रुपये गायब थे, पीड़ित को समझते हुए देर नहीं लगी कि यह काम उन्हीं मां-बेटे का है जो उसकी कार में बैठे थे। पीड़ित ने 18 अक्टूबर को थाना हरी पर्वत में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 

पुलिस लगातार कर रही थी प्रयास
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि थाना हरी पर्वत पुलिस खुलासे के लिए पिछले 20-25 दिनों से काफी प्रयास कर रही थी, आज मंगलवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि आईएसबीटी के पास आरोपी देखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से टप्पेबाजी में पार किए गए 5 लाख रूपये में से 4.50 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना हरी पर्वत में सुस्क धारों में मामला पंजीकृत है उसी के अंतर्गत उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी की मां अभी वांछित है, आरोपी की मां की धरपकड़ के प्रयास किया जा रहे हैं उसे भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। 

ये भी पढ़े : Baghpat News : बागपत में हाईवे जाम के दौरान भिड़े अधिवक्ता, बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने जूता निकालकर मारा

Also Read