बढ़ते प्रदूषण एवं कार्बन उत्सर्जन रोकने का प्रयास : दिसंबर से आगरा के लोगों को रेलवे देगा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की सुविधा  

UPT | फोटो

Nov 12, 2024 18:25

बढ़ते प्रदूषण एवं कार्बन उत्सर्जन को लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयास करती दिखाई देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। अब इसी क्रम में रेलवे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा...

Agra News : भारत में बढ़ते प्रदूषण एवं कार्बन उत्सर्जन को लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयास करती हुई दिखाई देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदूषण और अर्बन उत्सर्जन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। पीएम कई बार देश में बढ़ते प्रदूषण को कम करने का संदेश देते हुए दिखाई देते हैं। अब इसी क्रम में रेलवे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। केंद्र सरकार के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए रेलवे दिसंबर से आगरा के लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की सुविधा शुरू कर रहा है। 

निरंतर प्रयास किए जा रहे 
यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा रेल मंडल की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के निर्देशन में उत्तर मध्य रेल्वे के आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर नई पहल करते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने की सुविधा दिसम्बर से शुरू की जा रही है। प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए रेलवे लगातार बड़े प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

स्वच्छ हवा और वातावरण को बढ़ावा देने की कोशिश 
रेल मंत्रालय आगरा रेल डिवीजन सहित देशभर में प्रदूषण एवं कार्बन उत्सर्जन को लेकर तेजी से काम कर रहा है। रेलवे 'हरित पहल' के जरिए स्वच्छ हवा और वातावरण को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है, यह चार्जिंग प्वाइंट्स  24x7 और 365 दिन काम करेगा। इससे ई –मोबिलिटी को भी बढावा मिलेगा।  लोग रात में भी अपनी गाड़ी की चार्जिंग करवा सकते है। रेलवे द्वारा गैर-किराया राजस्व योजना के तहत चार्जिंग की सुविधा को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है| वाणिज्य विभाग द्वारा गैर किराया राजस्व के माध्यम से आय अर्जन में नई पहल की जा रही है जिसमे  ई-नीलामी के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए अनुबंध प्रदान किया गया है। जिसमें आगरा कैंट के सर्कुलेटिंग एरिया में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन से प्रति वर्ष 4 लाख व 03 वर्ष के लिए कुल अनुबंध मूल्य 12 लाख का राजस्व रेलवे को प्राप्त होगा। 

आम जनता के बैटरी वाहनों को उचित दरों पर चार्ज किया जा सकेगा 
इस सुविधा के तहत आम जनता के बैटरी वाहनों को उसकी आवश्यकता के अनुसार उचित दरों पर चार्ज किया जा सकेगा, यह न केवल बैटरी वाहन मालिकों को एक सुविधाजनक चार्जिंग समाधान प्रदान करेगा बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेगा। चार्जिंग प्वाइंट्स लगने से सबसे ज्यादा फायदा उन वाहन चालकों को होगा जो अक्सर आगरा छावनी रेलवे स्टेशन के आसपास आते रहते हैं। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल डिवीजन में आगरा कैंट पर पहला ई चार्जिंग स्टेशन शुरू किया जा रहा है, आने वाले समय में डिवीजन के अन्य स्टेशन पर भी यह सुविधा धीरे-धीरे शुरू की जाएगी। 


ये भी पढ़े : अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी : पुलिस ने एएमयू को जांच के लिए भेजे फोटो, प्रॉक्टर ने कहा- नहीं मिला इनपुट

 

Also Read