Agra News : भीषण गर्मी में पति ने कूलर नहीं खरीदा तो पत्नी ने किया कुछ ऐसा कि आप रह जाएंगे दंग

UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Jul 08, 2024 01:42

ताजनगरी में पति -पत्नी के बीच अजीबो- गरीब विवाद सामने आ रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर पत्नियां घर को छोड़कर मायके पहुंच रही है। कई मामलों में पत्नियों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे...

Agra News : ताजनगरी में पति -पत्नी के बीच अजीबो- गरीब विवाद सामने आ रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर पत्नियां घर को छोड़कर मायके पहुंच रही हैं। कई मामलों में पत्नियों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन जब काउंसलिंग की जाती है तो मामला कुछ अलग ही निकलता है। एक ऐसा ही मामला पुलिस लाइन में स्थित परिवार परामर्श कल्याण केंद्र में सामने आया जिसमें मामूली मामले को लेकर पत्नी अपने मायके पहुंच गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति आए दिन मारपीट करता है, इसलिए मैं उसके साथ नहीं रहूंगी। परिवार परामर्श केंद्र में मामला जब काउंसलर के पास पहुंचा तो पता चला कि मामला गर्मी में कूलर न लगवाने का है। कूलर न लगवाने की वजह से पत्नी मायके चली गई थी। पति को समझाकर समझौता कराया गया। 

ये था मामला
भीषण गर्मी में पत्नी ने पति से कमरे में कूलर लगाने की मांग की। पति ने कुछ दिन बाद तनख्वाह मिलने पर कूलर खरीदने का आश्वासन दिया। इस बात से गुस्सा होकर पत्नी मायके चली गई। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की सुलह कराई गई है। काउंसलर डा.सतीश खिरवार ने बताया कि मंटोला के युवक की सदर की युवती से 2020 में शादी हुई थी। दो माह पूर्व घर का कूलर खराब हो गया था। पत्नी ने पति से नया कूलर लगाने के लिए कहा। पति ने तनख्वाह न मिलने का हवाला देकर अगले सप्ताह कूलर लाने की बात कही।

सुलह के लिए अगली तिथि
पति का आरोप है कि वो ऑफिस गया था, इसी दौरान पत्नी घर पर ताला लगा कर चली गई। काउंसिलिंग के बाद पति को नया कूलर लगाने को कहा गया। दोंनों को सुलह के लिए अगली तिथि पर परिजनों के साथ आने को कहा गया है।

Also Read