750 विद्यालयों में 50 से कम छात्र : अलीगढ़ में कम छात्रों वाले विद्यालयों का होगा नजदीकी स्कूलों में विलय

UPT | Aligarh School

Nov 03, 2024 21:55

बीएसए कार्यालय इस मामले में शासन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है। जिले में कुल 2115 बेसिक विद्यालय हैं, जहां करीब सवा दो लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं....

Aligarh News : अलीगढ़ जनपद में शासन ने उन विद्यालयों की सूची मांगी है, जहां छात्रों की संख्या 50 से कम है। जिले में ऐसे 750 विद्यालयों की पहचान की गई है, जिन्हें नजदीकी विद्यालयों में विलय करने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Amethi News :  बाइक सवार बदमाशों ने शॉपिंग मॉल में काम करने जा रहे युवक से की लूट, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया
बीएसए कार्यालय इस मामले में शासन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है। जिले में कुल 2115 बेसिक विद्यालय हैं, जहां करीब सवा दो लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। शासन ने निर्देश दिया है कि कम छात्रों वाले विद्यालयों की स्थिति, उनके भवन, शिक्षकों की उपलब्धता, परिवहन सुविधाओं और रास्ते में आने वाली बाधाओं का ब्योरा दिया जाए।



लखनऊ में बैठक में होगा निर्णय
समायोजन की प्रक्रिया से पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यार्थियों को किसी तरह की समस्या न हो। माना जा रहा है कि इस विषय पर लखनऊ में 13 और 14 नवंबर को होने वाली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने 50 या उससे कम विद्यार्थियों वाले विद्यालयों की सूची मांगी है।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा : सेल्फी के चक्कर में युवती ने गंवाई जान, तालाब में डूबकर मौत

Also Read