अर्दली की नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये ठगे : एसपी सिटी के आदेश पर तीन आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

UPT | अर्दली की नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी

Nov 02, 2024 11:36

अलीगढ़ में अर्दली की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एसडीएम कोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गई ।

Short Highlights
  • आरोपियों ने मांगे से बीस लाख रुपये 
  • मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
Aligarh news : अलीगढ़ में अर्दली की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एसडीएम कोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गई । आरोपियों में एक ने खुद को एसडीएम का स्टेनो बताकर रुपए ऐठ लिये। पीड़ित ने जब नौकरी नहीं लगने पर अपने रुपए वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पीड़ित ने एसपी सिटी से शिकायत की और तीन आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों ने मांगे से बीस लाख रुपये 

कोतवाली नगर के सुपर कॉलोनी के रहने वाले अब्दुल्ला शहजाद मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। अब्दुल्ला शहजाद का छोटा भाई मौसिम 12वीं परीक्षा पास कर चुका है । वहीं, भाई की नौकरी लगवाने के नाम पर वह नगला आशिक अली रोड पर रहने वाले मोहम्मद अकरम और मोहम्मद असलम से मुलाकात हुई थी। जिसमें मोहम्मद अकरम और असलम ने अपनी सेटिंग बड़े-बड़े अधिकारियों से बताई थी और नौकरी लगवाने की बात भी बताई थी। अब्दुल्ला शहजाद अपने छोटे भाई के भविष्य को देखते हुए मोहम्मद असलम और मोहम्मद अकरम से नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बाद दोनों ने अब्दुल्ला शहजादा की मुलाकात रफत से कराई। जिसकी तहसील गभाना में अच्छी सेटिंग थी। अब्दुल्ला शहजाद से कहा गया कि अगर 20 लाख रुपए दो  तो भाई की नौकरी गभाना तहसील में एसडीएम के अर्दली के पद पर हो जाएगी। वहीं, अब्दुल्ला ने यकीन करते हुए 15 लाख रुपए आरोपियों को दे दिये। अब्दुल्ला ने एडीए कॉलोनी में बेचे गए मकान में से 22 लाख की रकम में से 15 लाख रुपए मोहम्मद अकरम, मोहम्मद असलम और रफत को दे दिये। मोहम्मद रफत ने खुद को गभाना तहसील में स्टेनो के पद पर तैनात बताया था।


मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

वहीं, एक साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लग पाई। जब अब्दुल्ला ने दिए गए अपने रुपए वापस मांगे तो तीनों ने एक राय होकर अब्दुल्ला को डराया धमकाया और कहा कि कहीं भी कोई शिकायत की तो तुम्हारे परिवार को मुकदमे में फंसा देंगे और जेल भिजवा देंगे।  पीड़ित ने जालसाजी का शिकार होने पर एसपी सिटी से मिलकर शिकायत की। जिसके बाद कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Also Read