Aligarh News : AMU प्रोफेसर ने जम्मू कश्मीर में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाला 

UPT | प्रो जावेद इकबाल को जम्मू स्थित विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया

Nov 19, 2024 19:29

AMU के पश्चिम एशियाई अध्ययन और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के एक प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर जावेद इकबाल को जम्मू के राजौरी में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय (बीजीएसबीयू) का कुलपति नियुक्त किया गया है।

Short Highlights
  • एएमयू के कार्यवाहक कुलपति रह चुके हैं
  • कुलपति ने दी बधाई 
Aligarh news : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पश्चिम एशियाई अध्ययन और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के एक प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर जावेद इकबाल को जम्मू के राजौरी में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय (बीजीएसबीयू) का कुलपति नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपने कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा तीन साल के कार्यकाल के लिए की गई है।

एएमयू के कार्यवाहक कुलपति रह चुके हैं

इस नियुक्ति से पहले, प्रोफेसर इकबाल ने एएमयू में कई प्रमुख प्रशासनिक भूमिकाएँ निभाईं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन और पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उन्होंने एएमयू के कार्यवाहक कुलपति का पद भी संभाला। 


कुलपति ने दी बधाई 

एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने कहा कि एएमयू बिरादरी इस प्रतिष्ठित भूमिका में उनके पर बहुत गर्व महसूस करती है, उन्होंने कहा कि यह एएमयू में विद्वता और नेतृत्व के उच्च मानकों का प्रमाण है। एएमयू में पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अजहर और प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने भी प्रोफेसर इकबाल को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी है।

Also Read