अलीगढ़ नगर निगम के समाधान दिवस में अनोखे अंदाज में पहुंचा शिकायतकर्ता : बोला - जो भ्रष्टाचार करेगा, उसे चप्पल की माला पहनायेंगे

UPT | नगर निगम के समाधान दिवस में अनोखे अंदाज में पहुंचा शिकायतकर्ता

Jul 09, 2024 18:48

अलीगढ़ में जल भराव और गंदगी की समस्या को लेकर अनोखे अंदाज में शिकायत लेकर एक व्यक्ति नगर निगम कार्यालय पहुंचे। आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव गौतम गले में चप्पलों माला पहन कर विरोध जताया

Short Highlights
  • समाधान दिवस में पहुंचे चप्पलों की माला पहन कर
  • तहसील दिवस में समस्या का फर्जी निस्तारण का लगाया आरोप  
Aligarh News : अलीगढ़ में जल भराव और गंदगी की समस्या को लेकर अनोखे अंदाज में शिकायत लेकर एक व्यक्ति नगर निगम कार्यालय पहुंचे। आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव गौतम गले में चप्पलों माला पहन कर विरोध जताया।  दरअसल, प्रतिभा कॉलोनी वाले आम रास्ते पर अवैध कब्जा और गंदगी का आलम रहता है। तहसील दिवस से लेकर नगर निगम में सैकड़ो शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ, इसीलिए नगर निगम के अधिकारियों को जगाने के लिए अनोखे अंदाज में मंगलवार को नगर निगम में जन समस्याओं की शिकायत को लेकर अनोखे अंदाज में गले में चप्पलों की माला पहनकर पहुंच गये। 

समाधान दिवस में पहुंचे चप्पलों की माला पहन कर

नगर निगम में मंगलवार को विशेष समाधान दिवस लगता है, वहां पर उपस्थित आम जनता के साथ-साथ अधिकारी भी चौंक गये। प्रतिभा कालोनी के रास्तों पर गंदगी का ढेर,बालू खनन कर ट्रैक्टर खड़े किये जाते है। उन्होने बातों ही बातों में कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा , उसे चप्पलों का हार पहना दिया जायेगा।  

तहसील दिवस में समस्या का फर्जी निस्तारण का लगाया आरोप  

पंडित केशव देव गौतम आरटीआई एक्टिविस्ट है और लोकसभा के साथ ही विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। जनता की समस्याओं को उठाते हैं। वहीं, जब समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वह अलग अंदाज में ही अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हैं। इस बार प्रतिभा कॉलोनी और उसके आसपास इलाकों की समस्या को लेकर वे चप्पल की माला पहन कर नगर निगम के समाधान दिवस में पहुंचे। पंडित केशव देव गौतम को देखकर अधिकारी भी चौंक गये। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पहले तहसील दिवस में की थी, जिसका समाधान बिना समस्या के निस्तारण के ही दिखा दिया गया। वहीं, अब नगर आयुक्त के समाधान दिवस में शिकायत  की है। उन्होंने बताया कि तहसील दिवस में समस्या का फर्जी निस्तारण दिखाया जाता है। 
 

Also Read