खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना : 186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

UPT | खैर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना धनीपुर मंडी में होगी

Nov 22, 2024 23:58

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी।

Short Highlights
  • 31 राउंड में पूरी होगी मतगणना
  • जाट और ब्राह्मण इलाकों में भारी मतदान
  • मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच
Aligarh News :  खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। निर्वाचन विभाग ने मतगणना के दौरान कड़ी सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए कई प्रतिबंध लगाए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल, बीड़ी-सिगरेट और पानी की बोतल ले जाने पर रोक रहेगी।

31 राउंड में पूरी होगी मतगणना 
मतगणना के लिए 24 टेबल लगाई गई हैं, जहां 31 राउंड में खैर विधानसभा क्षेत्र के सभी 426 बूथों के वोटों की गिनती की जाएगी। मतदान में इस बार कुल 46.36 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया। 4.02 लाख मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में 186770 वोट डाले गए, जिनमें 101421 पुरुष और 84407 महिला मतदाता शामिल हैं।

जाट और ब्राह्मण इलाकों में भारी मतदान
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले राउंड में बूथ नंबर 1 से 14 तक की ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। इसमें टप्पल क्षेत्र के जाट बाहुल्य गांवों जैसे घरबारा, महाराजगंज, पिपली, स्यरोल, हमीदपुर और टप्पल के वोट शामिल होंगे। शुरुआती राउंड में जाट वोटों की गणना से उम्मीदवारों के शुरुआती रुझान मिल सकते हैं। वहीं, ब्राह्मण बाहुल्य इलाकों जैसे खैर के अर्राना, चौधाना, उटवारा, हैबतपुर, नायल और पिसावा क्षेत्र में भी अच्छी संख्या में मतदान हुआ है।

मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच
इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सुरेंद्र दिलेर और समाजवादी पार्टी (SP) गठबंधन की चारु कैन के बीच माना जा रहा है। दोनों दलों ने अपने-अपने जातीय समीकरणों को साधते हुए जोरदार प्रचार किया। मतगणना के दौरान शुरुआत में जाट और ब्राह्मण बाहुल्य इलाकों के वोटों की गिनती होगी, जो चुनावी रुझान को स्पष्ट कर सकते हैं। मतदान प्रतिशत के अनुसार, जाट बाहुल्य इलाकों में बड़ी संख्या में वोट पड़े हैं, जिससे इन क्षेत्रों के वोट निर्णायक साबित हो सकते हैं। निर्वाचन विभाग ने मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह के विजय जुलूस से बचें।

Also Read