दबंगई : पुलिस के सामने प्रधान प्रतिनिधि के गुर्गों ने युवक की पिटाई की, वीडियो हुआ वायरल

UPT | पुलिस की मौजूदगी में मार पीट

Nov 20, 2024 18:08

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस की मौजूदगी में ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के गुर्गों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इससे वहां की पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं...

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस की मौजूदगी में ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के गुर्गों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इससे वहां की पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में  मारपीट के दौरान एक पुलिसकर्मी बीच बचाव करता हुआ दिखाई दे रहा है।

मारपीट का वीडियो वारयल
यह घटना बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के जैनबगंज कस्बे की है। पीड़ित युवक मनोज यादव जैनबगंज बाजार में मिठाई की दुकान चलाता है। बुधवार सुबह वो दुकान पर बैठा था तभी ग्राम सभा अहमदपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य अपने गुर्गों के साथ दुकान पर पहुंचा। संजय मौर्या और मनोज के बीच बात चीत हो रही थी कि तभी प्रधान प्रतिनिधि के गुर्गों ने दुकान पर बैठे मनोज यादव की जमकर पिटाई कर दी।घटना के बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा और तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने में जुट गई है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया है।



पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में
घटना के बाद जब पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य समेत कई लोगों को हिरासत में लिया। पीड़ित ने बताया कि तीन दिन पहले भी प्रधान प्रतिनिधि के गुर्गों ने उसकी दुकान पर बैठे एक अन्य व्यक्ति की पिटाई की थी। जिसके बाद उसने शिकायत की थी। इसी कारण प्रधान प्रतिनिधि के गुर्गों ने उसकी भी पिटाई कर दी। बाजार शुकुल थाने के एसएचओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read