दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का तोहफा : केंद्रीय मंत्री ने कहा- समाज में सभी को समान अवसर मिलना चाहिए

UPT | दिव्यांगों को उपकरण वितरित करते केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा व अन्य।

Nov 20, 2024 17:50

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन और नेत्रहीन छड़ी जैसे सहायक उपकरण वितरित किए। इस कार्यक्रम में 750 से अधिक दिव्यांगों को मदद मिली, और कुल 1000 से अधिक दिव्यांगों को लाभ हुआ।

Barabanki News : केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बुधवार को बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल समेत अन्य सहायक उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर 750 से अधिक दिव्यांगों को व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन और नेत्रहीन छड़ी जैसी सहायक सामग्री दी गई। यह कार्यक्रम दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें 1000 से अधिक दिव्यांगों को इन उपकरणों का वितरण किया गया।



केंद्रीय मंत्री ने कहा-दिव्यांगों की भलाई के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे 
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को एक नया नाम दिया है "दिव्य अंग वाले"। यह नाम उनके हौसले और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए इस प्रकार की सहायता कार्यक्रमों का आयोजन सरकार की ओर से उनकी भलाई के लिए किया जाता है, ताकि उन्हें समाज में समान अवसर मिल सकें।

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान हरियाणा चुनाव के परिणामों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हाल ही में हुए चुनावों के बाद बौखलाए हुए हैं और चुनाव आयोग की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन उनका कहना था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर जीत हासिल करेगी।

महंगाई पर दी अहम जानकारी
महंगाई के मुद्दे पर बात करते हुए, बी एल वर्मा ने कहा कि सरकार जल्द ही गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए आटा, चावल, दाल जैसी आवश्यक वस्तुएं सस्ते दामों पर उपलब्ध कराएगी, जिससे महंगाई पर नियंत्रण पाया जा सके।

कार्यक्रम में अन्य अतिथियों की मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक दिनेश रावत, साकेंद्र प्रताप वर्मा, एमएलसी अंगद सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्या समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में दिव्यांगों के चेहरे खुशी से चमक उठे और उन्होंने सरकार का धन्यवाद अदा किया। मंत्री बी एल वर्मा ने उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उनका जीवन सरल और खुशहाल हो सके।  

ये भी पढ़े : अखिलेश के आरोपों के बीच EC का एक्शन : चुनावी गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए

Also Read