Ayodhya News : ओवर टेक करने में डंपर से टकराई इंजीनियरों की ब्रेजा कार, कार चालक हुआ घायल, हालत गंभीर

UPT | हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

Nov 10, 2024 23:16

लापरवाही में ओवरटेक करने के दौरान बिजली विभाग के अभियंताओं की ब्रेजा कार ट्रक से जा टकराई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए...

Short Highlights
  • हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार से एक लेन पर लग गया लंबा जाम
  • रौनाही थाने की सत्तीचौरा पुलिस चौकी के बरई कला के पास हुआ हादसा
Ayodhya News : लापरवाही में ओवरटेक करने के दौरान बिजली विभाग के अभियंताओं की ब्रेजा कार ट्रक से जा टकराई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। एयर बैग खुलने से तीनों अभियंता बच गए लेकिन कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना रविवार को अयोध्या- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौनाही थाने की सत्तीचौरा पुलिस चौकी के बरई कला के पास हुई है।



मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरई कला गांव के पास एनएचएआई सड़क मरम्मत करा रहा है। वहीं गोरखपुर से नोएडा जा रहे पावर कार्पोरेशन के तीन अवर अभियंताओं की ब्रेज़ा कार एक मालवाहक को ओवरटेक करने लगी। उसी लेन पर कोल तार लाद कर ओवर लोड डंपर विपरीत दिशा अयोध्या से लखनऊ रोड पर आ रहा था। इसी बीच कुर्मियान का पुरवा संपर्क मार्ग पर गोरखपुर से नोएडा जा रही ब्रेजा कार संख्या यूपी-53 इजे 1382 से डंपर संख्या यूपी 80 एच टी 8463 चालक की अचानक स्टेयरिग घूम जाने से कार डंपर कार को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें : Ballia News : जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय ने पद से दिया इस्तीफा, मरीजों में मायूसी छाई

बाल बाल बचे तीन अवर अभियंता
ग़नीमत रही कार का एयर बैग खुल जाने से कार में बैठे तीन अवर अभियंता बाल बाल बच गए। जबकि उनकी कार टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही आसपास के स्थानीय ग्रामीण मदद में दौड़े। आपसी सहयोग से घायल कार चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस भी हादसे की जानकारी होते ही पहुंच गई। रास्ते मे क्षतिग्रस्त कार के कारण लगभग एक घंटे तक लोहियापुल से सत्ती चौरा पुलिस चौकी तक जाम में वाहन फंसे रहे। वाहनों को रास्ता सुगम बनाने के लिए मौजूद पुलिस कर्मी जुटे रहे।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्लास्टिक मुक्त आयोजन का संकल्प, पूरे मेला क्षेत्र में की जाएगी प्राकृतिक उत्पादों की सप्लाई 

Also Read