देवउठनी एकादशी पर बच्चों का मुंडन कराने आ रहे श्रद्धालुओं की पिकअप अयोध्या बाईपास पर मुड़ने के दौरान बेकाबू होकर पलट गई। पिकअप में....
Nov 13, 2024 00:51
देवउठनी एकादशी पर बच्चों का मुंडन कराने आ रहे श्रद्धालुओं की पिकअप अयोध्या बाईपास पर मुड़ने के दौरान बेकाबू होकर पलट गई। पिकअप में....
Ayodhya News : देवउठनी एकादशी पर बच्चों का मुंडन कराने आ रहे श्रद्धालुओं की पिकअप अयोध्या बाईपास पर मुड़ने के दौरान बेकाबू होकर पलट गई। पिकअप में 20 लोग सवार थे। पलटने से 18 लोग घायल हो गए। इनमें 16 लोगों को हल्की चोट लगी है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। पीड़ित पटरंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। अयोध्या कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक सहदेव चक पटरंगा के रहने वाले राम केवल अपने बच्चे का मुंडन कराने नया घाट जा रहे थे। अयोध्या बाईपास के पास सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था। यहां रोड ठीक नहीं था। जिससे मोड़ पर वाहन चालक ने संतुलन खो दिया। इसके बाद गाड़ी पलट गई।
पिकअप में सवार थे 20 लोग, 18 हुए जख्मी
हादसे में 18 लोग घायल हो गए। पीड़ित महिला श्रद्धालु ने बताया कि हम लोग करीब 20 श्रद्धालु बैठे थे। सभी घायलों को अस्पताल में लाया गया। घायलों में महिलाए और बच्चे भी शामिल हैं। वाहन मुड़ते समय दो बार जंप हुआ, इसके बाद पलट गया। डॉ. विवेक राय के अनुसार घायलों में जो दो लोग गंभीर हैं, उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : तिगरी मेला 2024 : हवन-पूजन व गंगा दुग्धाभिषेक में श्रद्धालुओं व अतिथियों ने लिया हिस्सा, हर तरफ दिखी आस्था
ये सभी हैं घायल
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में घायलों को श्रीराम अस्पताल ले जाकर चिकित्सा कराई गई। घायलों में कंचन पुत्री महाराज दीन, शीलू पुत्री अलगू रावत, ज्ञानवती पत्नी अर्जुन, नेहा पुत्री अर्जुन रावत, राम धीरज पुत्र राम आधार रावत, अर्जुन पुत्र भगत राम, शेषकुमारी पत्नी अलगू, नीलू पुत्री अलगू, रेनू रावत पत्नी केशवराम, काजल पुत्री रामराज, सुनीता पत्नी रामपाल रावत, रीता पुत्री अर्जुन, गुड़िया पुत्री अलगू, देवासी पुत्री रामबरन, ड्राइवर राहुल रावत पुत्र जयकरण रावत, जोगिता पत्नी रामबरन, कंचन पुत्री लल्लू रावत, सुनीता पत्नी देवराज शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : अजय राय ने योगी सरकार पर लगाया आरोप : कहा- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, उपचुनाव के कारण परीक्षा की तारीख जारी...