गौरीगंज क्षेत्र से विद्रोही विधायक राकेश प्रताप सिंह की अयोध्या दर्शन पदयात्रा बुधवार शाम रामनगरी पहुंची। भारी संख्या में रामभक्त इस यात्रा में शामिल हुए...
Nov 13, 2024 19:45
गौरीगंज क्षेत्र से विद्रोही विधायक राकेश प्रताप सिंह की अयोध्या दर्शन पदयात्रा बुधवार शाम रामनगरी पहुंची। भारी संख्या में रामभक्त इस यात्रा में शामिल हुए...
Ayodhya News : अमेठी जनपद के गौरीगंज क्षेत्र से बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह की अयोध्या दर्शन पदयात्रा ने बुधवार की शाम को अयोध्या धाम में पहुंचकर भक्तों का उत्साह बढ़ा दिया। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए, जो पूरे मार्ग में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। इस यात्रा का उद्देश्य श्रीराम के आशीर्वाद और दर्शन प्राप्त करना है, जिसे लेकर रामभक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला।
अयोध्या में हुआ विधायक का भव्य स्वागत
विधायक राकेश प्रताप सिंह की पदयात्रा ने मंगलवार को ही अयोध्या जनपद की सीमा में प्रवेश कर लिया था। इसके पश्चात, बुधवार को विधायक ने ॐ सत्यनाम कोटवा धाम रामनरेश रामरती शिक्षण संस्थान इनायतनगर से पदयात्रा की शुरुआत की। दिनभर की यात्रा के बाद पदयात्रा ने साकेत पीजी कॉलेज, अयोध्या धाम तक का सफर तय किया। इस यात्रा के दौरान हर जगह भक्तों ने विधायक और उनके साथ आए रामभक्तों का भव्य स्वागत किया।
पुष्पवर्षा और जलपान का विशेष आयोजन
पद यात्रा के दूसरे दिन, विधायक और उनके समर्थकों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। कुसेहरा, मीठे गांव टोल प्लाजा, चमनगंज, कुचेरा, बारुन, अमौना-अयोध्या, सथरी रानी बाजार (शुक्लपुर), सरियांवा बाजार-अयोध्या, ग्यासपुर, प्रभात नगर, मऊ शिवाला, रानी बाज़ार, नाका बाईपास जैसे अनेक स्थलों पर लोगों ने रामभक्तों पर पुष्पवर्षा की। स्थानीय लोगों ने यात्रा में शामिल भक्तों के लिए जलपान और अल्पाहार की उत्तम व्यवस्था की।
अल्पाहार और विश्राम का विशेष प्रबंध
पद यात्रा के दौरान, बुधवार की दोपहर में माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज, अमौना में अल्पाहार और विश्राम की व्यवस्था की गई थी। इस विश्राम स्थल पर विधायक और उनके समर्थकों ने अल्पाहार का आनंद लिया और आराम किया। इसके बाद, दोपहर बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में रामभक्तों का जत्था साकेत पीजी कॉलेज पहुंचा, जहां पर स्थानीय नागरिकों ने फिर से स्वागत किया।
रामलला के दर्शन की तैयारी
गुरुवार की सुबह, विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ साकेत पीजी कॉलेज से सरयू नदी में स्नान के लिए प्रस्थान करेंगे। सरयू स्नान के पश्चात वे नागेश्वर नाथ मंदिर और हनुमान गढ़ी में दर्शन करेंगे। इसके उपरांत रामलला के दर्शन-पूजन के लिए वे रामजन्मभूमि जाएंगे, जहां प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। विधायक की इस धार्मिक यात्रा ने न केवल उनके क्षेत्र के रामभक्तों को जोड़ने का कार्य किया है, बल्कि इस यात्रा के माध्यम से अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी दर्शाया है। रामभक्तों की भारी भीड़ और स्वागत में समर्पण ने यात्रा को भव्य और सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।