अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां जोरों पर : डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

UPT | सरयू घाटों का जायजा लेते डीएम

Nov 15, 2024 00:27

कार्तिक पूर्णिमा मेले के स्नान में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के रामनगरी पहुंचने का अनुमान जिला और पुलिस प्रशासन लगा कर तद अनुरूप व्यवस्था में जुटा है...

Short Highlights
  • पूर्णिमा स्नान को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना
  • नया घाट, वशिष्ट कुंड का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
  • सरयू तट के सभी घाटों पर साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

Ayodhya News :  जब से रामलला अपने नव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, तब से राम नगरी में हर उत्सव में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। दीपोत्सव और सामूहिक सरयू आरती के बाद अब कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के रामनगरी पहुंचने का अनुमान है। इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

डीएम ने घाटों का किया निरीक्षण
गुरुवार को जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने अपनी टीम के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नयाघाट और वशिष्ठ कुण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा और सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। 



स्नान घाटों होगी कड़ी सुरक्षा
नया घाट का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाटों की नियमित सफाई के साथ-साथ बेरिकेटिंग व्यवस्था, जल पुलिस द्वारा सुरक्षा जांच और महिलाओं के लिए शौचालय व बाथरूम की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खास तौर पर सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं के लिए समुचित इंतजाम करने की बात कही। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के स्नान कर सके, इसके लिए घाटों पर पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की जाए।

समय पर पूरे हो निमार्ण कार्य
डीएम ने वशिष्ठ कुण्ड का निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन बाथरूम की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाथरूम की डिजाइन और टाइल्स की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी निर्माण कार्य समय पर और अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, एसडीएम सदर, नगर निगम और कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी मौजूद थे।

भीड़ को नियंत्रित के लिए किए विशेष इंतजाम
अयोध्या के प्रशासन और पुलिस विभाग ने कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, यातायात, सफाई और सुविधाओं के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है। प्रशासन ने पहले ही श्रद्धालुओं के लिए विशेष मार्गों का निर्धारण किया है, ताकि वे आसानी से घाटों तक पहुंच सकें। इसके साथ ही, सभी महत्वपूर्ण घाटों और पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।

Also Read