अमेठी में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत :  मोबाइल का लॉक खुलने पर मृत की पहचान, जांच में जुटी पुलिस

UPT | घटना स्थल की जांच करती पुलिस

Nov 14, 2024 18:27

अमेठी में बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के इसौली मोड़ स्थित पोल संख्या 107 के पास हुई। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है...

Amethi News : अमेठी में बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के इसौली मोड़ स्थित पोल संख्या 107 के पास हुई। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मृतक के मोबाइल का लॉक तोड़कर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।

गेटमैन ने पुलिस को दी हादसे की सूचना
यह घटना उस समय हुई जब जम्मूतवी से वाराणसी की ओर जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री ने किसी कारणवश ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। ट्रेन से गिरने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के गेटमैन ने इस हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस और स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना के एसएचओ विवेक सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।



मोबाइल से होगी पहचान
युवक के शव के पास से एक मोबाइल फोन मिला है। पुलिस का कहना हैं कि मोबाइल का लॉक खुलने के बाद मृतक की पहचान की जाएगी। पुलिस ने इस मोबाइल को दुकानदार के पास भेजकर लॉक खोलने की प्रक्रिया शुरू की है। फिलहाल शव की पहचान के लिए पुलिस सभी संभावित प्रयास कर रही है। मुसाफिरखाना पुलिस ने घटना की सूचना जीआरपी सुल्तानपुर को दी, और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गए हैं।

Also Read