Barabanki News : कनाडाई गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए बैंक में डकैती की को​शिश, पढ़ें पूरी खबर... 

UPT | पुलिस की गिरफ्त में बैंक में डकैती की को​शिश का आरोपी।

Nov 04, 2024 17:45

बाराबंकी में रविवार की रात पंजाब नेशनल बैंक डकैती के प्रयास का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। सोमवार की सुबह बैंक मैनेजर ने की सूचना पर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची मामले की पड़ताल शुरू की। बैंक का...

Barabanki News : बाराबंकी में रविवार की रात पंजाब नेशनल बैंक डकैती के प्रयास का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। सोमवार की सुबह बैंक मैनेजर ने की सूचना पर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची मामले की पड़ताल शुरू की। बैंक का मेनगेट, पासबुक मशीन टूटी हुई पाई गई। इसके बाद पुलिस की टीम मामले के खुलासे में जुट गई। तीन घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 
ये है पूरा मामला
मामला बाराबंकी के नगर कोतवाली इलाके का है। आज सुबह छाया चौराहा स्थित पीएनबी का मेन गेट और पासबुक मशीन समेत अन्य चीज अस्त-व्यस्त और टूटी हुईं मिलीं। इसके बाद बैंक मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पहुंचा। गनीमत यह रही कि लॉकर को बदमाश तोड़ नहीं पाए थे। घटना के बाद पुलिस की टीम पूरे मामले के खुलासे में लग गई। 

पुलिस ने खंगाले 70 सीसीटीवी कैमरे 
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए लगभग 70 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी बाराबंकी नगर कोतवाली का रहने वाला शाहिद खान है। उसने पहले बैंक की रेकी की थी। जब जान लिया कि बैंक के अंदर काफी पैसा है तो डकैती की योजना बना डाली और ग्राइंडर की मदद से मेन गेट तोड़ डाला। 

क्या कहती है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया कि आरोपी की तीन गर्लफ्रेंड हैं। इसमें एक कनाडा में रहती थी। उसको इंप्रेस करने के लिए और महंगे गिफ्ट देने के लिए आरोपी ने बैंक लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Also Read