Barabanki News : पूर्ति निरीक्षक पर धन उगाही का आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर अलग-अलग शिकायतें...

UPT | आईजीआरएस पर की गई शिकायत।

Nov 04, 2024 16:38

सीएम योगी आदित्यनाथ भले भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। मगर, स्थानीय स्तर पर अधिकारी, कर्मचारी गरीब, शोषित और दलित समुदाय से काम करवाने के बदले धन की मांग करने में गुरेज नहीं करते हैं। ऐसा...

Barabanki News : सीएम योगी आदित्यनाथ भले भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। मगर, स्थानीय स्तर पर अधिकारी, कर्मचारी गरीब, शोषित और दलित समुदाय से काम करवाने के बदले धन की मांग करने में गुरेज नहीं करते हैं। ऐसा ही मामला बाराबंकी के ब्लॉक सिद्धौर क्षेत्र में तैनात पूर्ति निरीक्षक का है। उन पर नया राशन कार्ड बनवाने और कार्ड से नाम अलग करवाने की एवज में धन उगाही आरोप है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। आरोप है कि कई साल से सिद्धौर क्षेत्र में तैनात पूर्ति निरीक्षक पीड़ितों कार्यालय बुलाकर बेइज्जत कर खदेड़ते हैं।
 
पूर्ति निरीक्षक पर ये हैं आरोप
सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक सिद्धौर संजय कुमार बेलगाम हैं। यह कहना है बबक्करपुर मजरे मीरापुर गांव निवासी बंशीलाल का। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत में पूर्ति निरीक्षक सिद्धौर संजय कुमार के इसी क्षेत्र में करीब 10 साल से तैनात होना बताया। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक पर गरीब व्यक्तियों का काम कराने के एवज में अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नए राशन कार्ड बनवाने व यूनिट बढ़वाने पर कोटेदार या उनके कार्यालय में तैनात एक सहयोगी जरिये रुपयों की मांग की जाती है। ऐसा नहीं करने पर कार्यालय बुलाकर बेइज्जत करने के साथ भगा देने आरोप है। 

क्या कहते हैं पीडित
क्षेत्र के ही बेसनपुर मजरे लाखूपुर गांव निवासी दीपू का कहना है कि पांच माह पहले अपनी मां का नाम राशन कार्ड से अलग करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। मगर, पूर्ति निरीक्षक ने पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसका काम नहीं हो सका। उसे कार्यालय बुलाकर धमकाया गया। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

Also Read