खेत की रखवाली करते समय युवक की हत्या : आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच 

UPT | युवक का फाइल फोटो व घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।

Nov 04, 2024 17:23

बाराबंकी में खेत की रखवाली करने गए युवक की हत्या का मामला सामने आया है। वह रविवार शाम अपने खेत की रखवाली के लिए घर से निकला था। शव आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Barabanki News : बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए युवक की हत्या का मामला सामने आया है, 35 वर्षीय रंजीत कुमार चौहान जो रविवार की शाम अपने खेत की रखवाली के लिए घर से निकले थे, सोमवार सुबह मृत पाए गए। उनका शव आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला, जिससे मौके की स्थिति साफतौर पर हत्या की ओर इशारा कर रही है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

घटना का विवरण
रंजीत, ग्राम बांसा के निवासी और राम सजीवन के पुत्र, अपने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित अपने खेत में तैयार धान की फसल की रखवाली के लिए रविवार की रात 7 बजे निकले थे। उन्होंने परिजनों को बताया था कि वे रात का खाना खेत में ही खाएंगे। सोमवार सुबह, रंजीत का बड़ा भाई गुड्डू अपनी पत्नी के साथ धान की कटाई के लिए खेत पर पहुंचा, तो उसने आम के पेड़ के नीचे रंजीत का शव देखा। यह देखकर गुड्डू और उसकी पत्नी चीखने-चिल्लाने लगे, जिससे आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए।

मौके पर मिले सुराग
मृतक का शव जिस स्थान पर पाया गया, उससे लगभग 50 मीटर की दूरी पर ठेलिया खड़ी थी, जिस पर खाना बिखरा हुआ था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या ठेलिया के पास हुई और बाद में शव को पेड़ के नीचे फेंक दिया गया। शव पर गले में चोट के निशान भी पाए गए, जो कि संघर्ष या हमले की ओर संकेत करते हैं।

पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच
सूचना पर सफदरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह और मसौली थाने के प्रभारी निरीक्षक यशकान्त सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) डॉ. अखिलेश नारायण फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।

परिजनों में शोक की लहर
रंजीत की इस दुखद हत्या से उनके परिजनों और पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का कहना है कि रंजीत का किसी से विवाद नहीं था, फिर भी इस घटना का होना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा और इस दुखद घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच के आधार पर यह स्पष्ट होता जा रहा है कि यह एक सुनियोजित हत्या है, जिसकी जांच में पुलिस टीम तेजी से जुटी है। 

ये भी पढ़े : उत्तराखंड में बड़ा हादसा : 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 6 घायल
 

Also Read