विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले रामनगरी के दीपोत्सव को लेकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर भाजपा आ गई है। कारण अयोध्या...
Nov 03, 2024 18:26
विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले रामनगरी के दीपोत्सव को लेकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर भाजपा आ गई है। कारण अयोध्या...
Ayodhya News : विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले रामनगरी के दीपोत्सव को लेकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर भाजपा आ गई है। कारण अयोध्या (फैज़ाबाद) सांसद को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने का है। यह मुद्दा पत्रकारों से बातचीत में खुद सांसद अवधेश प्रसाद ने उठाया था। जिसे काउंटर करते हुए अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि उनके लिए प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था की गई थी। साथ ही उनके नजदीकी लोगों के लिए भी पास आदि की व्यवस्था थी। सांसद का इस मुद्दे पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जा सकता है।
धर्म को पाखण्ड में बदलकर भाजपा ने इसे धंधा बना दिया है
आमंत्रण मामले को अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने उठाया है। जिसे उन्होंने धर्म की राजनीति कह कर आलोचना की है। भाकपा नेता ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि भाजपा सरकार से नियंत्रित प्रशासन ने मौजूदा सांसद को आमंत्रित न करके संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का अपमान किया है। जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे धार्मिक कर्मकांड पूर्णतया राजनीतिक फायदे के लिए है। इनका धर्म का धंधा टिकाऊ नहीं बिकाऊ है। भाजपा ने धर्म को पाखंड में बदलकर उसे धंधा बना दिया है। इन्होने समाज के बेरोजगार युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए तमाम नई नई अप संस्कृतियों का ईजाद कर दिया है। भाकपा नेता ने कहा कि भाजपा ने यह ग़लत परंपरा डाली है। आने वाली सरकारें इसी का अनुसरण करेंगी तो लोकतंत्र का बड़ा विनाशकारी हस्र होगा। सांसद को लोकसभा में इस मामले को उठाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे तीन लोगों की बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर, दो की मौत
सांसद को निमंत्रण न देना दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है : पवन पांडेय
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने फ़ैजाबाद सांसद को निमंत्रण न देने पर नाराजगी व्यक्त की। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट के अनुसार पूर्व मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी भारत के माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को भी निमंत्रण नहीं दिया गया था और अब अयोध्या सांसद को निमंत्रण न देना भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि जब पर्यटन विभाग ने कार्ड को सभी जनप्रतिनिधियों को बटवाया तो ऐसी क्या वजह थी कि फैजाबाद के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को निमंत्रण कार्ड नहीं दिया गया। सांसद को कार्ड न भेजना फैजाबाद अयोध्या की जनता का अपमान है जिन्होंने उनको भारी मतों से जिताकर संसद भेजा। कहा कि भाजपा तो अपने वरिष्ठ नेताओं का भी अपमान करने से नहीं चुकी। पूर्व सांसद, पूर्व मेयर सहित कई दिग्गज नेता दीपोत्सव के कार्यक्रम से नदारद थे। मुख्यमंत्री को इन बातों का संज्ञान लेके तुरन्त संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : बुलंदशहर में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना : सांसद चंद्रशेखर आजाद थे कोच में सवार, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज