Barabanki News : मदरसा के प्रिंसिपल और मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

UPT | मदरसा के प्रिंसिपल और मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप।

Nov 09, 2024 13:48

बाराबंकी के सूरतगंज स्थित मदरसा रज्जाकिया नूरुल उलूम के प्रिंसिपल और मैनेजर ने रिटायर्ड टीचर से धोखाधड़ी कर डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार...

Barabanki News : बाराबंकी के सूरतगंज स्थित मदरसा रज्जाकिया नूरुल उलूम के प्रिंसिपल और मैनेजर ने रिटायर्ड टीचर से धोखाधड़ी कर डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से की है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला
मामला तहसील रामनगर के सूरतगंज कस्बे का है। सूरतगंज निवासी मो. इदरीश मदरसा रज्जकिया नुरुल उलूम के रिटायर्ड टीचर हैं। इनके अनुसार साल 2020 में रिटायर होने पर जीपीएफ के 13 लाख रुपये मिले थे। इस दौरान मदरसा के प्रिंसिपल मोहय्यादीन और मैनेजर मो. यूसुफ ने रिटायर्ड टीचर से मदरसा परिसर में पिता की याद में एक कमरा बनवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये ले लिए। मदरसा प्रशासन ने टीचर से दान में ली गई रकम की न तो रसीद दी और न ही मदरसा में कमरे का निर्माण कराया गया। पीड़ित टीचर ने मदरसा प्रशासन से रुपये वापस मांगे, तो प्रिंसिपल और मैनेजर ने कहा कि जीपीएफ से जो पैसे निकाले गए थे, उसी का वह सुविधा शुल्क है।

डीएम ने जांच सौंपी
पीड़ित टीचर की मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज भी वापस नहीं दिए जा रहे हैं। पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित शिकायत की है। डीएम सत्येंद्र कुमार से मामले की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सौंपी है। इस संबंध में मदरसे के मैनेजर एवं प्रधानाचार्य का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी ने बताया कि मामले की सुनवाई के लिये नोटिस जारी किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read